Kajari Teej 2022 Date: इस दिन है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Kajri Teej 2022 Date TIme: कजरी तीज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की उपासना की जाती है. इस दिन नीमड़ी माता की पूजा की जाती है.
![Kajari Teej 2022 Date: इस दिन है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Kajri Teej 2022 kajli teej Shubh Muhurt Puja Vidhi Kajari Teej 2022 Date: इस दिन है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/f75132c315e683511021d9412621073c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajri Teej 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक भादो मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 14 अगस्त 2022 रविवार को कजरी तीज (kajari teej 2022) मनाई जाएगी. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए प्रमुख माना जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. कजरी तीज (kajari teej date) को कजली तीज या सातूड़ी तीज भी कहा जाता है.
कजरी तीज 2022 (Kajari Teej 2022) शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार कजरी तीज भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 13 अगस्त, शनिवार की देर रात 12 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं तृतीया तिथि की समाप्ति 14 अगस्त, रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट तक है.
कजरी तीज की पूजा विधि
कजरी तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती की उपासना की जाती है. इस दिन नीमड़ी माता की पूजा की जाती है. पूजा के लिए तालाब जैसी आकृति बनाने के लिए मिट्टी से पाल बनाई जाती है और नीम की टहनी को तालाब के भी भीतर दीवार पर लगाया जाता है. तालाब में कच्चा दूध और जल डाला जाता है और एक दीया प्रज्वलित किया जाता है. पूरे विधि विधान के साथ नीमड़ी माता को केला, सेब, सत्तू, नींबू, ककड़ी, रोली, मोली और अक्षत अर्पित करना चाहिए. घी और मेवे से बना प्रसाद चढ़ाएं. शाम को पूजा (kajari teej puja) के बाद रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर इस व्रत को खोला जाता है.
Shukrawar Upay: लगातार व्यापार में हो रहा है नुकसान, शुक्रवार को करें ये अचूक उपाय
Chanakya Niti: ये 7 लोग हैं बहुत सम्मानीय, इन्हें पैर मारने से लगता है पीढ़ियों तक दोष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)