कालाष्टमी व्रत में होती है भोलेनाथ के रूद्र रूप काल भैरव की पूजा, ये कार्य करने से पूर्ण होगा व्रत, प्राप्त होगी कृपा
हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव के रूद्र स्वरूप काल भैरव की पूजा का विधान है. फाल्गुन माह में कालाष्टमी व्रत 23 फरवरी के दिन पड़ रहा है.
![कालाष्टमी व्रत में होती है भोलेनाथ के रूद्र रूप काल भैरव की पूजा, ये कार्य करने से पूर्ण होगा व्रत, प्राप्त होगी कृपा kalashtami 2022 recite this shiv stotra on this day to get kaal bhairav blessings कालाष्टमी व्रत में होती है भोलेनाथ के रूद्र रूप काल भैरव की पूजा, ये कार्य करने से पूर्ण होगा व्रत, प्राप्त होगी कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/5b75b0543c6e2846247e3e474893d7df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत (kalashtami Vrat 2022) रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के रूद्र स्वरूप काल भैरव की पूजा (Kaal Bhairav Puja) का विधान है. फाल्गुन माह (Falgun Month 2022) में कालाष्टमी व्रत 23 फरवरी (kalashtami Vrat 2022) के दिन पड़ रहा है. इस दिन भक्ति भाव से काल भैरव भगवान की पूजा-उपासना की जाती है. इससे व्यक्ति के जीवन के सभी दुख और क्लेश मिटते हैं और व्यक्ति के जीवन में यश और कीर्ति का आगमन होता है. बता दें कि अघोरी समाज में कालाष्टमी व्रत को उत्स्व की तरह मनाया जाता है. इस दिन कालरात्रि को तंत्र मंत्र सीखने वाले साधकों की सिद्धि पूरी होती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने के साथ शिव स्तोत्र का पाठ (Shiv Stotra Path) भी अवश्य करना चाहिए. काल भैरव देव (Kaal Bhairav Dev) की कृपा पाने के लिए शिव स्तोत्रम का पाठ जरूर करें.
शिव स्तोत्र पाठ (Shiv Stotra Path)
स्तोत्रम
ॐ नमो भगवते महापाशुपतायातुलबलवीर्यपराक्रमाय त्रिपन्चनयनाय नानारुपाय नानाप्रहरणोद्यताय सर्वांगडरक्ताय भिन्नांजनचयप्रख्याय श्मशान वेतालप्रियाय सर्वविघ्ननिकृन्तन रताय सर्वसिध्दिप्रदाय भक्तानुकम्पिने असंख्यवक्त्रभुजपादाय तस्मिन् सिध्दाय वेतालवित्रासिने शाकिनीक्षोभ जनकाय व्याधिनिग्रहकारिणे पापभन्जनाय सूर्यसोमाग्नित्राय विष्णु कवचाय खडगवज्रहस्ताय यमदण्डवरुणपाशाय रूद्रशूलाय ज्वलज्जिह्राय सर्वरोगविद्रावणाय ग्रहनिग्रहकारिणे दुष्टनागक्षय कारिणे ।
ॐ कृष्णपिंग्डलाय फट । हूंकारास्त्राय फट । वज्र हस्ताय फट । शक्तये फट । दण्डाय फट । यमाय फट । खडगाय फट । नैऋताय फट । वरुणाय फट । वज्राय फट । पाशाय फट । ध्वजाय फट । अंकुशाय फट । गदायै फट । कुबेराय फट । त्रिशूलाय फट । मुदगराय फट । चक्राय फट । पद्माय फट । नागास्त्राय फट । ईशानाय फट । खेटकास्त्राय फट । मुण्डाय फट । मुण्डास्त्राय फट । काड्कालास्त्राय फट । पिच्छिकास्त्राय फट । क्षुरिकास्त्राय फट । ब्रह्मास्त्राय फट । शक्त्यस्त्राय फट । गणास्त्राय फट । सिध्दास्त्राय फट । पिलिपिच्छास्त्राय फट । गंधर्वास्त्राय फट । पूर्वास्त्रायै फट । दक्षिणास्त्राय फट । वामास्त्राय फट । पश्चिमास्त्राय फट । मंत्रास्त्राय फट । शाकिन्यास्त्राय फट । योगिन्यस्त्राय फट । दण्डास्त्राय फट । महादण्डास्त्राय फट । नमोअस्त्राय फट । शिवास्त्राय फट । ईशानास्त्राय फट । पुरुषास्त्राय फट । अघोरास्त्राय फट । सद्योजातास्त्राय फट । हृदयास्त्राय फट । महास्त्राय फट । गरुडास्त्राय फट । राक्षसास्त्राय फट । दानवास्त्राय फट । क्षौ नरसिन्हास्त्राय फट । त्वष्ट्रास्त्राय फट । सर्वास्त्राय फट । नः फट । वः फट । पः फट । फः फट । मः फट । श्रीः फट । पेः फट । भूः फट । भुवः फट । स्वः फट । महः फट । जनः फट । तपः फट । सत्यं फट । सर्वलोक फट । सर्वपाताल फट । सर्वतत्व फट । सर्वप्राण फट । सर्वनाड़ी फट । सर्वकारण फट । सर्वदेव फट । ह्रीं फट । श्रीं फट । डूं फट । स्त्रुं फट । स्वां फट । लां फट । वैराग्याय फट । मायास्त्राय फट । कामास्त्राय फट । क्षेत्रपालास्त्राय फट । हुंकरास्त्राय फट । भास्करास्त्राय फट । चंद्रास्त्राय फट । विघ्नेश्वरास्त्राय फट । गौः गां फट । स्त्रों स्त्रौं फट । हौं हों फट । भ्रामय भ्रामय फट । संतापय संतापय फट । छादय छादय फट । उन्मूलय उन्मूलय फट । त्रासय त्रासय फट । संजीवय संजीवय फट । विद्रावय विद्रावय फट । सर्वदुरितं नाशय नाशय फट ।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
22 फरवरी से बदलने वाले हैं इन राशियों के जातकों के दिन, शनि की होगी ऐसी कृपा, पैसों से भर देंगे झोली
महादेव की कृपा के लिए सोमवार का दिन है बेहद खास, इन उपायों को करते ही दूर हो जाएंगे सभी कष्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)