Kali Chaudas 2022 Date and Time: दिवाली के एक दिन पहले यानी कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को काली चौदस मनाई जाती है. यह दिन काली मां को समर्पित है, इसमें रात्रि में काली मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. खासकर बंगाल में इसे मां काली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. काली चौदस को रूप चौदस और नरक चतुर्दशी के रूप में भी मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल काली चौदस की डेट,मुहूर्त और महत्व.


काली चौदस 2022 डेट (Kali Chaudas 2022 Date)


हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06.03 मिनट पर आरंभ हो रही है. जो अगले दिन 24 अक्टूबर 2022 को शाम 05.27 मिनट पर खत्म होगी. काली चौदस पर मां काली की रात्रि में पूजा का विधान है इसलिए देवी की उपासना 23 अक्टबर 2022 को मध्यरात्रि में की जाएगी. वहीं नरक चतुर्दशी उदयातिथि के अनुसार 24 अक्टूबर 2022 को मान्य रहेगी.


काली चौदस 2022 मुहूर्त (Kali Chaudas 2022 Muhurat)


काली चौदस को भूत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. देवी काली के भक्त 23 अक्टूबर 2022 को रात 11 बजकर 46 मिनट से 24 अक्टूबर 2022 को प्रात: 12 बजकर 37 मिनट तक देवी काली की पूजा कर सकते हैं. पूजा की अवधि 51 मिनट रहेगी.


काली चौदस महत्व (Kali Chaudas Significance)


शास्त्रों के अनुसार जिस दिवाली की रात में मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन, सुख और वैशव की प्राप्ति होती है. उसी प्रकार दिवाली से एक दिन पहले रात्रि में मां काली की आराधना करने से साधक को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. साथ ही शत्रु पर विजय प्राप्त करने का वरदान मिलता है. तंत्र साधक महाकाली की साधना को अधिक प्रभावशाली मानते हैं. इनकी उपासना से व्यक्ति के मनोरथ जल्द पूरे होते हैं, लेकिन गृहस्थ जीवन वालों को देवी काली की साधारण पूजा करनी चाहिए. ध्यान रहे किसी गलत उद्देश्य से मां काली का पूजन न करें वरना भविष्य में घोर अशुभ परिणाम झेलने पड़ेंगे.


Peepal Puja: इस समय भूलकर भी न करें पीपल की पूजा, चली जाएगी घर की बरकत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.