(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki Jayanti 2023: कल्कि जयंती आज है? जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
Kalki Jayanti 2023 Kab Hai: सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर कल्कि का अवतार होगा, हर साल इसी दिन कल्कि जयंती मनाई जाती है. आइए जानते हैं इस साल कल्कि जयंती की डेट, मुहूर्त और महत्व.
Kalki Jayanti 2023: अधर्म का नाश करने के लिए हर युग में जगत के पालनहार भगवान विष्णु ने अवतार लेकर पुन: धर्म की स्थापना की है. अभी कलियुग चल रहा है. पुराणों के अनुसार कलयुग में जब अधर्म चरम पर आएगा तब भगवान विष्णु कल्कि रुप में अवतरित होंगे.
ये श्रीहरि का दसवां अवतार होगा. ग्रंथों के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर कल्कि का अवतार होगा, यही कारण है कि हर साल इसी दिन कल्कि जयंती मनाई जाती है. आइए जानते हैं इस साल कल्कि जयंती की डेट, मुहूर्त और महत्व.
कल्कि जयंती 2023 डेट (Kalki Jayanti 2023 Date)
कल्कि जयंती 22 अगस्त 2023 मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन सावन का मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा. कल्कि अवतार कल्कि जयंती के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सारे संकट खत्म हो जाते हैं.
कल्कि जयंती 2023 मुहूर्त (Kalki Jayanti 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 22 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजे शुरू होगी और अगले दिन 23 अगस्त 2023 को प्रात: 03 बजकर 05 मिनट पर इसका समापन होगा.
- कल्कि जयंती पूजा समय - शाम 04.29 - रात 07.01 (22 अगस्त 2023)
कल्कि जयंती महत्व (Kalki Jayanti Significance)
कल्कि जयंती के दिन भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेकर दुराचारी, अधर्मी, पापियों का नाश करेंगे और धरती को पाप मुक्ति करेंगे. यही वजह है कि कल्कि जयंती पर विष्णु जी की पूजा करने से व्यक्ति के पापों का शमन होता है. शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए कल्कि अवतार की पूजा शुभ मानी गई है
कल्कि जयंती पर कैसे करें पूजा (Kalki Jayanti Puja Vidhi)
कल्कि जयंती के दिन सवेरे-सवेरे स्नानादि करके व्रत का संकल्प लें. अगर आपके पास कल्कि अवतार की प्रतिमा ना हो तो भगवान विष्णु की मूर्ति की स्थापना करें और जलाभिषेक करें. चंदन का तिलक लगाएं, अबीर, गुलाल, पीले फूल अर्पित करें. जय कल्कि जय जगत्पते, पदमापति जय रमापते का 108 बार जाप करें और फिर नेवैद्य लगाकर आरती कर दें.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का ये है सबसे सही मुहूर्त, भद्रा भी नहीं बनेगी बाधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.