Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी 2024 में कब है ? जान लें डेट, मुहूर्त
Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी का व्रत कामनाओं की पूर्ति करने वाला व्रत माना गया है. इस साल कामदा एकादशी 2024 की डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व और व्रत पारण समय
Kamada Ekadashi 2024: 9 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई है. चैत्र महीने से नव संवत् का आगाज हो जाता है. हिंदू धर्म में कई महत्वपूर्ण व्रत आते हैं इन्हीं में से एक है कामदा एकादशी, जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाती है.
कामदा एकादशी व्रत के पुण्य से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है. पारिवारिक जीवन की समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं कामदा एकादशी 2024 की डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.
कामदा एकादशी 2024 डेट (Kamada Ekadashi 2024 Date)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी 19 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत के करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और बैंकुठ धाम की भी प्राप्ति होती है. हिंदू संवत्सर की यह पहली एकादशी है
कामदा एकादशी 2024 मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2024 Time)
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी.
- पूजा समय - सुबह 05.51 - सुबह 10.43
कामदा एकादशी 2024 व्रत पारण समय (Kamada Ekadashi 2024 Vrat parana Time)
कामदा एकादशी का व्रत पारण 20 अप्रैल 2024 को सुबह 05.50 मिनट से सुबह 08.26 मिनट के बीच किया जाएगा. इस दिन पारण तिथि के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय रात 10.41 है.
कामदा एकादशी महत्व (Kamada Ekadashi Significance)
कामदा एकादशी का व्रत करने से साधक को 100 यज्ञों के बराबर फल प्राप्त होता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति की मनोवांछित कामना होती है इसलिए इसे कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. वेदों और पुराणों में बताया गया है कि जितना पुण्य हजारों वर्षों की तपस्या, सोना और मोती दान, कन्यादान से मिलता है, उससे अधिक फल मात्र कामदा एकादशी का व्रत करने से मिलता है. कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहते हैं.
Navratri 2024 Mantra: नवरात्रि में 9 देवियों के बीज मंत्र, इस तरह करें जाप, बन जाएगी बिगड़
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.