Kamika Ekadashi 2021 Date: सावन यानि श्रावण का महीना चल रहा है. सावन मास का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले एकादशी की तिथि को कामिका एकादशी और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.
कामिका एकादशी 2021 (Kamika Ekadashi 2021)
पंचांग के अनुसार 04 अगस्त 2021, बुधवार को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कामिका एकादशी को महत्वपूर्ण एकादशी माना गया है. शास्त्रों में एकादशी व्रत का विशेष पुण्य बताया गया है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण कहने पर धर्मराज युधिष्ठिर ने एकादशी का व्रत रखा था. एकादशी का व्रत सभी प्रकार के पापों को नष्ट करता है.
एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में भगवान विष्णु का शयनकाल आरंभ होता है. सावन यानि श्रावण का महीना चातुर्मास का प्रथम मास माना गया है. इस एकादशी पर विधि पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कामिका एकादशी व्रत मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2021 Puja Muhurat)
कामिका एकादशी व्रत- 04 अगस्त 2021
एकादशी तिथि का प्रारम्भ - 03 अगस्त 2021 को शाम 12 बजकर 59 मिनट से.
एकादशी तिथि का समापन- 04 अगस्त 2021 को शाम 03 बजकर 17 मिनट.
कामिका एकादशी 2021 पारण मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2021 Parana Time)
कामिका एकादशी व्रत में पारण मुहूर्त का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण विधि पूर्वक न होने से इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि यानि 05 अगस्त 2021, गुरुवार को किया जाएगा. पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी का पारण प्रात: 05 बजकर 45 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट के मध्य कर सकते हैं. पारण के बाद दान आदि का कार्य भी करना चाहिए.