Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी दिलाती है मोक्ष और पाप से मुक्ति, बनाती है सारे बिगड़े काम
Kamika Ekadashi 2022 Importance: कामिका एकादशी का व्रत सावन में रखा जाता है. यह व्रत रखने से भक्तों को मोक्ष के साथ-साथ सभी पापों से भी मुक्ति मिलती है.
Kamika Ekadashi 2022 Puja Muhurt, Importance: सावन का माह (Sawan Month 2022) शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में इस माह को बहुत पवित्र माह माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से यह माह बहुत ही उत्तम कहा गया है. पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2022) कहते है. इस दिन एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat 2022 ) रखते हुये भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vidhnu Puja) करते हैं क्यों कि साल की सभी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi 2022 Vrat) में विधि –विधान से पूजा करने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
कामिका एकादशी 2022 व्रत तिथि (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Tithi)
- कामिका एकादशी तिथि का प्रारंभ: 23 जुलाई 2022, दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से
- कामिका एकादशी तिथि का समापन: 24 जुलाई 2022, दिन रविवार को दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर
- उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा.
- कामिका एकादशी व्रत पारण का समय: सोमवार 25 जुलाई सुबह 05:38 से 08:22 तक
कामिका एकादशी व्रत का महत्व (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Importance)
कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat 2022) रखने और भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करने पर भक्तों को भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है. कामिका एकादशी व्रत से न केवल भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है बल्कि पितृ भी प्रसन्न होकर अपने लोगों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी व्रत करने से सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों के जाने –अनजाने में हुए पाप नष्ट हो जाते है तथा मृत्यु के बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. उपासक के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति जो पाप से भयभीत होते हैं उन्हें कामिका एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.