Kamika Ekadashi 2022 Importance: सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है. इस बार कामिका एकादशी व्रत 24 जुलाई 2022 दिन रविवार को रखा जाएगा. कामिका एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार सावन कृष्ण एकादशी तिथि 23 जुलाई 2022, दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से प्रारंभ होगी. चूंकि व्रत रखने के लिए उदयातिथि मान्य होती है. इस लिए कामिका एकादशी व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा और इसी दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी.


विधि-विधान पूर्वक पूजन से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर अपने भक्तों को उनकी हर मनोकामना पूरी होने के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हैं. कामिका एकादशी व्रत से भक्तों के पाप कट जाते हैं. उन्हें मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी व्रत कथा सुनने मात्र से वाजपेय यज्ञ के बराबर पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है.


कामिका एकादशी 2022 व्रत तिथि (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Tithi)



  • कामिका एकादशी तिथि का प्रारंभ: 23 जुलाई 2022, दिन शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से

  • कामिका एकादशी तिथि का समापन: 24 जुलाई 2022, दिन रविवार को दोपहर बाद 1 बजकर 45 मिनट पर

  • उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा.

  • कामिका एकादशी व्रत पारण का समय: सोमवार 25 जुलाई सुबह 05:38 से 08:22 तक


कामिका एकादशी 2022 मुहूर्त


कामिका एकादशी व्रत के दिन प्रात:काल से वृद्धि योग है, जो दोपहर बाद 02:02 पीएम तक रहेगा. उसके बाद से ध्रुव योग लग जाएगा. पंचांग के मुताबिक, इसी दिन यानी 24 जुलाई को रात 10 बजे से द्विपुष्कर योग लग जाएगा जो कि अगली सुबह यानि 25 जुलाई को 05 बजकर 38 मिनट AM  तक रहेगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.