Kamika Ekadashi 2022 Vrat: कामिका एकादशी आज, जानें मुहूर्त और व्रत का पारण समय
Kamika Ekadashi: 24 जुलाई को सावन की कामिका एकादशी पर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. जानते हैं कामिका एकादशी व्रत का महत्व और व्रत का पारण समय.
Kamika Ekadashi 2022: सावन की हर तिथि महत्वपूर्ण है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. 24 जुलाई 2022 यानी की आज कामिका एकादशी पर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर श्रीहरि भगवान विष्णु की आराधना करने से पाप कर्मों से छुटकारा मिल जाता है. एकादशी के व्रत का पारण अगले दिन यानी की द्वादशी तिथि को किया जाता है. आइए जानते हैं व्रत का पारण समय.
कामिका एकादशी 2022 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2022 Muhurat and Vrat Paran Time)
- कामिका एकादशी तिथि आरंभ - 23 जुलाई 2022,सुबह 11: बजकर 27 मिनट से
- कामिका एकादशी तिथि समाप्त - 24 जुलाई 2022 दोपहर 01 बजकर 45 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त- 12:00 PM से 12:55 PM (24 जुलाई 2022)
- गोधूलि मुहूर्त- 07:03 PM से 07:27 PM (24 जुलाई 2022)
- अमृत काल- 06:25 PM से 08:13 PM (24 जुलाई 2022)
पारण का समय- 25 जुलाई 2022, सुबह 5.38 मिनट से सुबह 8.22 मिनट तक
कामिका एकादशी व्रत का महत्व
एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. सावन माह की कामिका एकादशी पर व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ भोलेनाथ का भी आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से जातक पाप मुक्त हो जाता है. पुराणों के अनुसार कामिका एकादशी व्रत वाजपेय यज्ञ करने के समान है. इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन पूजा में भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करना चाहिए. साथ ही इस दिन किए दान से पितरों को शांति मिलती है.
Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहा ये शुभ योग, पितृ शांति के लिए करें ये 4 उपाय
Sawan Som Pradosh 2022 Vrat: सावन सोम प्रदोष व्रत 25 जुलाई को, जानें इस व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.