Kamika Ekadashi 2023 Date: सावन माह की कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को रखा जाएगा. ये चातुर्मास की पहली एकादशी मानी जाती है, इस दौरान श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं. मान्यता है कि चतुर्मास की एकादशी पर विष्णु जी पूजा करने से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है और सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.


इस साल कामिका एकादशी पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, जो व्रती को सौभाग्य प्रदान करेगा. आइए जानते हैं कामिका एकादशी के शुभ योग, महत्व और उपाय.



कामिका एकादशी 2023 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2023 Muhurat)


सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि शुरू - 12 जुलाई 2023, शाम 05.59


सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि समाप्त - 13 जुलाई 2023, शाम 06.24



  • कामिका एकादशी व्रत पारण - सुबह 05.32 - सुबह 08.18 (14 जुलाई 2023)


कामिक एकादशी 2023 शुभ योग (Kamika Ekadashi 2023 Shubh yoga)


इस साल कामिका एकादशी 13 जुलाई, गुरुवार को पड़ रही है. गुरुवार का दिन और एकादशी तिथि श्रीहरि को अति प्रिय है. साथ ही इस दिन शूल योग बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा. शूल योग 12 जुलाई 2023 को सुबह 09.40 से अगले दिन 13 जुलाई को सुबह 08.53 तक रहेगा. मान्यता है सावन की कामिका एकादशी पर पीली वस्तुओं से विष्णु जी की पूजा, कथा करने और दान देने से वाजपेय यज्ञ करने के समान पुण्य मिलता है


कामिका एकादशी पर ऐसे करें विष्णु पूजा (Kamika Ekadashi Puja vidhi)


सावन महीने में आने वाली एकादशियों को पर्व भी कहा जाता है. एकादशी के दिन स्नानादि से पवित्र होने के बाद पूजा का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु का पंचामृत और केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें. षोडोपचार विधि से पूजा करें. विष्णु के 108 नामों का जाप करें. इस दिन कथा का श्रवण जरुर करना चाहिए. व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिणा का भी बहुत महत्व है. इस प्रकार जो यह व्रत रखता है उसकी कामनाएं पूरी होती हैं.


Kamika Ekadashi 2023: सावन की कामिका एकादशी का व्रत दूर करता है अकाल मृत्यु का डर, जानें डेट और कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.