(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kamika Ekadashi 2023: सावन की कामिका एकादशी का व्रत दूर करता है अकाल मृत्यु का डर, जानें डेट और कथा
Kamika Ekadashi 2023 Kab hai: कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 गुरुवार को रखा जाएगा. कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति कुयोनि को प्राप्त नहीं होता. जानते हैं कामिका एकादशी व्रत की कथा.
Kamika Ekadashi 2023 Date: कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 गुरुवार को रखा जाएगा. कामिका एकादशी चातुर्मास और सावन की पहली एकादशी कहलाती है. इस दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत रखने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं. हर एकादशी का अपना महत्व और कथा होती है.
कहते हैं कि कामिका एकादशी का व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है. विष्णु पुराण के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति कुयोनि को प्राप्त नहीं होता, उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और व्यक्ति मृत्यु के बाद स्वर्गलोक को जाता है. आइए जानते हैं कामिका एकादशी व्रत की कथा.
कामकि एकादशी व्रत कथा (Kamika ekadashi Kath)
पौरामिक कथा के अनुसार एक बार धर्मराज युधिष्ठिर भगवान श्री कृष्ण से सावन का कामिका एकादशी की महिमा जानने के लिए उत्सुक थे, तब कृष्ण न बताया कि एक गांव में एक शक्तिशाली व्यक्ति रहता था, उसका स्वभाव बहुत क्रोधी था. एक दिन गांव के ही एक ब्राह्मण से उसका झगड़ा हो गया. विवाद में बलशाली बलशाली व्यक्ति ने ब्राह्मण की हत्या कर दी. ब्रह्म हत्या का दोषी होने की वजह से समस्त गांववालों ने उसका सामजिक बहिष्कार कर दिया.
जघन्य पापों से मुक्ति दिलाता है कामिका एकादशी व्रत
समाज से निष्कासित होने पर उसने एक ऋषि से इस पूछा कि वह कैसे इस दोष से मुक्त हो सकता है. ऋषि बोले तुम्हें ब्रह्म हत्या के पाप का प्रायश्चित करने के लिए कामिका एकादशी व्रत रखना चाहिए. सावन की कामिका एकादशी पर विधि विधान से विष्णु जी का पूजन, दान करो. ब्राह्मण भोजन कराओ. शक्तिशाली व्यक्ति से ऋषि के बताए अनुसार कामिका एकादशी व्रत को संपन्न किया और इसके प्रभाव से वह दोष मुक्त हो गया. उसके बाद से कामिका एकादशी का व्रत रखा जाता है. कहते हैं जो मनुष्य श्रावण में श्रीहरि का पूजन करते हैं, उनसे देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सब पूजित हो जाते हैं.
कामिका एकादशी 2023 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2023 Muhurat)
सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि शुरू - 12 जुलाई 2023, शाम 05.59
सावन कृष्ण कामिका एकादशी तिथि समाप्त - 13 जुलाई 2023, शाम 06.24
- कामिका एकादशी व्रत पारण - सुबह 05.32 - सुबह 08.18 (14 जुलाई 2023)
Sawan Somwar 2023: सावन के 8 सोमवार है बहुत खास, हर सोमवार पर बनेंगे एक से बढ़कर एक शुभ संयोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.