Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी कब ? जानें मुहूर्त, सावन की एकादशी का महत्व
Kamika Ekadashi 2023: सावन में एकादशी व्रत करने न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि शिव शंकर भी बेहद प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कामिक एकादशी की डेट, मुहूर्त, व्रत पारण समय और महत्व.
Kamika Ekadashi 2023: सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. स्कंद पुराण में बताया गया है कि सावन की कामिका एकादशी पर व्रत, पूजा और दान से जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं.
कामिका एकादशी व्रत के प्रताप से पितरों की सात पीढ़ियां तृप्त हो जाती हैं और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है. सावन में एकादशी व्रत करने न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि शिव शंकर भी बेहद प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कामिक एकादशी की डेट, मुहूर्त, व्रत पारण समय और महत्व.
कामिका एकादशी 2023 डेट (Kamika Ekadashi 2023 Date)
सावन माह की कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को रखा जाएगा. इस दिन गुरुवार होने से इस व्रत का महत्व बढ़ गया है, क्योंकि गुरुवार श्रीहरि विष्णु जी का दिन माना जाता है. कामिका एकादशी व्रत करने से व्यक्ति पापों से मुक्ति पा लेता है.
कामिका एकादशी 2023 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी तिथि 12 जुलाई 2023 को शाम 05 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 13 जुलाई 2023 को शाम 06 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा.
- विष्णु जी की पूजा का समय - सुबह 05.32 - सुबह 07.16
- सुबह का मुहूर्त - सुबह 10.43 - दोपहर 12.27
कामिका एकादशी 2023 व्रत पारण समय (Kamika Ekadashi 2023 Vrat parana Time)
कामिका एकादशी का व्रत पारण 14 जुलाई 2023 को सुबह 05 बजकर 32 मिनटसे सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. एकादशी का पारण द्वादशी तिथि से खत्म होने पहले कर लेना चाहिए. इस दिन द्वादशी तिथि रात 07.17 मिनट पर खत्म होगी.
कामिका एकादशी महत्व (Kamika Ekadashi Significance)
धर्म ग्रंथों के अनुसार सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण में केदार और कुरुक्षेत्र में स्नान करने से जिस पुण्य की प्राप्ति होती है, वह पुण्य कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की भक्तिपूर्वक पूजा करने से प्राप्त हो जाता है. इस उपवास के करने से मनुष्य को न यमराज के दर्शन होते हैं और न ही नरक के कष्ट भोगने पड़ते हैं. वह स्वर्ग का अधिकारी बन जाता है. कहते हैं पापों से भयभीत रहने वाले मनुष्यों को इनसे मुक्ति के लिए कामिका एकादशी का व्रत करना चाहिए.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, जानें सही तारीख, मुहूर्त और भद्रा का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.