Kamika Ekadashi 2024: भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत हर महीने में दो बार किया जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में. शास्त्रों के अनुसार जो लोग सच्चे मन से एकादशी व्रत करने से जीवन के दुखों का अंत होता है. परिवार में खुशहाली आती है.


सावन में एकादशी व्रत करने से विष्णु जी (Vishnu ji) संग शिव जी (Shiv ji) का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं, जानें 2024 में कामिका एकादशी कब किया जाएगा. इसकी सही तारीख, पूजा मुहूर्त और महत्व.


कामिका एकादशी 2024 डेट (Kamika Ekadashi 2024 Date)


कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु का पूजन करते हैं तो उनसे सभी देव, नाग, किन्नर, पितृ आदि की पूजा हो जाती है.सावन में कामिका एकादशी का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है.


कामिका एकादशी 2024 मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2024 Time)


सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024, को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा.


कामिका एकादशी 2024 व्रत पारण समय (Kamika Ekadashi 2024 Vrat Parana Time)


1 अगस्त 2024 को सुबह 05.43 से सुबह 08.24 तक कामिका एकादसी का व्रत पारण किया जाएगा. इस दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय दोपहर 03.28 मिनट पर है.


कामिका एकादशी का महत्व (Kamika Ekadashi Significance)


शास्त्रों के अनुसार आभूषणों से युक्त बछड़ा सहित गौदान करने से जो फल प्राप्त होता है, वह फल कामिका एकादशी के उपवास से मिल जाता है. सावन माह (Sawan month) में होने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. देवशयनी एकादशी के बाद ये पहली एकादशी है, जिसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं. इस दौरान श्रीहरि की पूजा करने वालों को सुख-धन प्राप्त होता है. कष्ट दूर होते हैं.


Sawan Shanivar 2024: क्रोधित शनि का शांत करने के लिए सावन के पहले शनिवार करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.