Astro Tips: कन्या राशि की बात करें तो इसका चिन्ह एक कुंवारी कन्या है. जिसका अर्थ होता है पवित्रता. कन्या राशि वालों में यह स्वभाव पाया जाता है. कन्या राशि वाले दूसरों को भांपने की विलक्षण क्षमता रखते हैं यहां तक की आने वाले खतरे का भी ये आभास लगाने में निपुण होते हैं. इसलिए इस राशि के जातकों को धोखा देना आसान नहीं होते हैं. ये अपना कार्य बहुत ही फुर्ती और स्वच्छता से करते हैं. इस राशि के लोग जिस भी क्षेत्र में होते हैं वहां स्थान बनाने में सफल होते हैं.


प्रत्येक कार्य को सोच समझकर करते हैं
कन्या राशि के जातक किसी भी कार्य करते समय पूरी सावधानी बरततें हैं. ये जल्दबाजी पर यकींन नहीं करते हैं. बुद्धि के मामले में कन्या राशि वाले निपुण होंते हैं. इस लिए कन्या राशि के जातक प्रशासन, लेखन और व्यापार आदि से जुड़े क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. कन्या राशि को सभी राशियों में सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना गया है.


ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
कन्या राशि वाले जातकों पर मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को व्रत रखने से विशेष लाभ मिलता है. कन्या राशि का स्वामी बुध होता है. कन्या को द्विस्वभाव राशि भी माना गया है.


उपाय
कन्या राशि के जातक आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करें और शनि से संबंधित दान करें. लाल रंग का रुमाल रखें. दरिद्रनारायण की सेवा करें, महिलाओं का सम्मान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.


Chanakya Niti: इस एक गलत आदत के चलते व्यक्ति न तो अच्छा प्रेमी बन पाता है और न ही जीवन साथी