Kanya Rashifal july 2024: कन्या राशि वालों के लिए जुलाई 2024 का महीना मिश्रित रूप से फलदायी रहेगा. इस समय नौकरी पर तलवार लटकती नजर आएगी तो वही सेहत को लेकर भी कमजोर रहेंगे. वहीं बिजनेस और शिक्षा में जैसा मेहनत करेंगे वैसा फल आपको जरूर मिलेगा.
आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.
कन्या राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Virgo july 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु का द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो बिजनेसमैन को अप्रत्याशित खर्च होने के योग बनेंगे. 11 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपको कोई पुरानी संपत्ति के क्रय विक्रय या पैतृक संपत्ति प्रदान करने में भी मदद कर सकते हैं.
07 से 18 जुलाई तक एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने का योग बनेगा. 18 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजेनस में अच्छे लाभ की उम्मीद आप कर सकते हैं.
राहु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से लंबे दीर्घकालीन निवेश के लिए यह समय अनुकूल है लेकिन लघु अवधि के निवेश करने से बचना ही बेहतर होगा. खर्चों में नियंत्रण रखने की आपकी कोशिश कामयाब होगी जिससे आर्थिक तौर पर यह महीना आपके लिए अनुकूल साबित होगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): महीने की शुरूआत से 15 जुलाई तक सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से जुलाई मंथ मिश्रित फलदायक रहेगा. शनि षष्ठ भाव में स्वगृहर होकर विराजित रहेंगे जो कर्मचारियों से खूब मेहनत करवाएंगे. 11 जुलाई तक मंगल का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.
16 जुलाई से सूर्य-शनि का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ऑफिस में विरोधी भी चारों तरफ से आपको घेरने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आपको चतुराई से काम लेना होगा. 19 जुलाई से बुध की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस समय कर्मचारियों को सफलता मिल सकती है. नौकरी में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपको इस दौरान सावधानी बरतनी होगी ताकि नौकरी हाथ से ना जाए.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरु का सप्तम भाव 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जुलाई का महीना पारिवारिक रूप से बेहतर रहने की संभावना है. 07 से 18 जुलाई तक तक एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे धन-धान्य की वृद्धि होगी, परिजनों के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर बनेगा और परिवार का माहौल अनुकूल होगा.
गुरु कर द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे कुटुंब के कुछ रिश्तेदारों से आपका झगड़ा और कहने सुनने की स्थिति बन सकती है. 11 जुलाई तक सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे लव लाइफ के मामले में जुलाई अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होने के योग बनेंगे, जबकि मैरिड लाइफ में तनाव और टकराव की स्थितियां रहेगी.
आपको बहुत धैर्य से काम लेना होगा अन्यथा आपका रिश्ता बिखर सकता है. गुरु की सातवीं दृष्टि पराक्रम भाव पर होने से भाई बहनों का व्यवहार अच्छा रहेगा और वह आपकी पूरी सहायता करेंगे. आपकी तरफ से भी उनके लिए मदद का हाथ हमेशा तैयार रहेगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विद्यार्थियों के लिए अनुशासित होकर पढ़ाई करने से अच्छी सफलता मिलेगी. केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आप शैक्षिक मामलों में सावधानी से काम लें. शनि का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे परीक्षा (Exam) की तैयारी में ज्यादा भटकाव का सामना करना पड़ सकता है.
इस समय एकाग्रता को बढ़ाने का प्रयास करें. 12 जुलाई से नवम भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे करियर के मामले में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे जुलाई महीना सेहत के दृष्टिकोण से कम ही अनुकूल दिखाई दे रहा है. 12 जुलाई से नवम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे जॉब और बिजनस के लिए कि गई यात्रा अच्छी रहेगी.
स्वास्थ्य में गिरावट साफ दिखाई पड़ रही है. इसलिए आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी. इसके लिए सुबह की सैर करना अच्छा होगा और खान-पान का ध्यान रखें.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi 2024 Upay)
06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें. साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरूवर को चन्दन अर्पित करते हुए पीली मिठाई का भोग लगाएं.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए शिव के सहस्त्रनाम का जाप करें.
ये भी पढ़ें: Singh Rashifal July 2024: सिंह वालों के वैवाहिक जीवन के लिए शुभ रहेगा जुलाई, पढ़ें पूरा मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.