Kanya Rashifal March 2024: कन्या राशि वालों के तरक्की और प्रमोशन के योग हैं, जानें मासिक राशिफल
Virgo Monthly Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना शिक्षा, परिवार, करियर, वैवाहिक जीवन और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें ज्योतिष से कन्या का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)

Kanya Rashifal March 2024: कन्या राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की हो सकती है. सैलेरी बढ़ोतरी या प्रमोशन के भी योग हैं. आर्थिक रूप से भी महीना ठीक रहेगा. अपनी सेहत और खानपान का ध्यान रखें. इस महीने की गई यात्रा भी फलदायी होगी. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
कन्या राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Virgo March 2024 Rashifal)
कन्या राशि नौकरी-पेशा (Virgo Monthly Job-Career Horoscope): 06 मार्च तक बुध का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे काम के सिलसिले में की गई यात्रा से फायदा हो सकता है. नए दोस्त बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में काम आ सकते हैं. 14 से 25 मार्च तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रमोशन के साथ नौकरीपेशा लोगों की सैलेरी भी बढ़ सकती है. 07 से 30 मार्च तक षष्ठ भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे नई नौकरी के दरवाजे भी खोल सकते हैं. उनका मिलना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
- 08 मार्च महाशिवरात्रि परः-इस राशि के जातक शिव जी को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ा सकते हैं. शुभ फल प्राप्त करने के लिए उनकी आधी परिक्रमा जरूर करें. “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें.
- 24 मार्च होली परः- 3 जायफल 3 काली मिर्च होलिका दहन में डालें और अगले दिन एक हरे कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख, 11 हरे धागे के टुकड़े, 7 छेद वाले तांबे के सिक्के बांध कर तिजारी में रख दे इससे सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Singh Rashifal March 2024: सिंह राशि वाले वाद-विवाद से रहें दूर, जानें मासिक राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

