Kanya Rashifal March 2024: कन्या राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की हो सकती है. सैलेरी बढ़ोतरी या प्रमोशन के भी योग हैं. आर्थिक रूप से भी महीना ठीक रहेगा. अपनी सेहत और खानपान का ध्यान रखें. इस महीने की गई यात्रा भी फलदायी होगी. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.


कन्या राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Virgo March 2024 Rashifal)


कन्या राशि नौकरी-पेशा (Virgo Monthly Job-Career Horoscope): 06 मार्च तक बुध का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे काम के सिलसिले में की गई यात्रा से फायदा हो सकता है. नए दोस्त बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में काम आ सकते हैं. 14 से 25 मार्च तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रमोशन के साथ नौकरीपेशा लोगों की सैलेरी भी बढ़ सकती है.  07 से 30 मार्च तक षष्ठ भाव में शुक्र-शनि की युति रहेगी जिससे नई नौकरी के दरवाजे भी खोल सकते हैं. उनका मिलना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.



14 मार्च से सप्तम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे इस महीने कुछ दिनों के लिए पैसों की तंगी परेशान कर सकती है. वैसे आर्थिक रूप से यह मंथ आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. 15 मार्च से षष्ठ भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे विरोधी उच्च अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़का सकते हैं. आपके लिए संकट भरी परिस्थितियां खड़ी कर सकते हैं. इसलिए उनसे सावधान रहें. 


 

कन्या राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Education & Sports Horoscope): 14 मार्च मंगल तक पंचम भाव में उच्च के व मंगल की चौथी दृष्टि गुरु पर होने से उच्च शिक्षा तथा रिसर्च से जुड़े छात्रों को अपनी मेहनत के अनुपात में ज्यादा बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से साहित्य और तकनीकी क्षेत्र में पढ़ने वाले जातकों के लिए समय खूब अनुकूल रहेगा. 14 से 25 मार्च तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जो छात्र उच्च शिक्षा, इंजीनियरिंग या मेड़िकल क्षेत्र से जुड़े है, उन्हें मेहनत कर पूर्ण तैयारी रखनी पड़ेगी. सरकारी परीक्षाओं में सफलता का पूर्ण रूप पा सकते हैं. आपने बेहतर टाईम मैनेजमेंट बनाई है तो इससे एग्जाम की तैयारी में सहूलियत होती है, जिससे आपको तनाव भी नहीं होगा.



कन्या स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Health & Travel Horoscope): 14 मार्च तक षष्ठ भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा जिससे आपको जोड़ों में दर्द, आंखों में दिक्कत और पेट में संक्रमण के कारण समस्या हो सकती है. लापरवाही और कामकाज में व्यस्तता के कारण सेहत संबंधी कोई गंभीर समस्या हो सकती है. गुरु-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है सावधानी बरतें.  15 मार्च से षष्ठ भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे वाहन चलाते वक्त सावधान रहें. घायल होने या चोट लगने का डर है.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi March 2024 Upay): 


  • 08 मार्च महाशिवरात्रि परः-इस राशि के जातक शिव जी को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ा सकते हैं. शुभ फल प्राप्त करने के लिए उनकी आधी परिक्रमा जरूर करें. “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें. 

  • 24 मार्च होली परः- 3 जायफल 3 काली मिर्च होलिका दहन में डालें और अगले दिन एक हरे कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख, 11 हरे धागे के टुकड़े, 7 छेद वाले तांबे के सिक्के बांध कर तिजारी में रख दे इससे सभी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: Singh Rashifal March 2024: सिंह राशि वाले वाद-विवाद से रहें दूर, जानें मासिक राशिफल