कन्या राशिफल 20 जुलाई: धनहानि के बन रहे हैं योग, आज सेहत को लेकर न बरतें लापरवाही
Kanya Rashifal Today: कन्या राशि (Kanya Rashi) वालों के लिए आज का दिन विशेष है. धन, करियर, जॉब, लव लाइफ और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आइए जानते हैं कन्या राशि का राशिफल.
![कन्या राशिफल 20 जुलाई: धनहानि के बन रहे हैं योग, आज सेहत को लेकर न बरतें लापरवाही Kanya Rashifal Virgo Horoscope 20 July Astrological Prediction Today Sawan Somvar 2020 Panchang कन्या राशिफल 20 जुलाई: धनहानि के बन रहे हैं योग, आज सेहत को लेकर न बरतें लापरवाही](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/19220149/kanya-rashi.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanya (Virgo) Rashifal: सावन मास का आज तीसरा सोमवार है. 20 जुलाई पंचांग के अनुसार आज का दिन बहुत ही विशेष और शुभ है. आज अमावस्या की तिथि है. आज चंद्रमा मिथुन राशि और सूर्य कर्क राशि में विराजमान है. ग्रहों की स्थिति आज आपके दिन को शुभ बना रही है. लेकिन आज हानि से बचने के लिए सावधानी भी बरतनी होगी.
आज का स्वभाव: आज के दिन आप उत्साह से भरे रहेंगे. आज आप सभी कार्यों को उत्साहपूर्वक करेंगे. आज आलस से दूर रहेंगे. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग न मिलने के कारण तनाव महसूस कर सकते हैं. आज के दिन भूलकर भी क्रोध न करें. क्रोध करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. वाणी को मधुर बनाएं रखें. कुछ लोग आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. सचेत रहें. लव पार्टनर के साथ कम समय बिताने को मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी लेकिन किसी पुरानी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. शाम को जब घर लौटें तो बच्चों के लिए उपहार ले जाएं. अच्छा फल मिलेगा.
सेहत: काम की अधिकता के कारण खानपान पर आज ध्यान नहीं दे पाएंगे. खानपान में स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरतने से सेहत बिगड़ सकती है. पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है. जिन लोगों को डायबिटीज या फिर दिल की कोई बीमारी है उन्हें आज सावधान रहना होगा. समय पर दवाओं का सेवन करें. घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो. करियर: नौकरी करने वाले लोग आज अधिक व्यस्त रहेंगे. जो लोग जॉब बदलना चाहते हैं उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है. बिजनेस की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. नये लोगों से मुलाकात होगी. आज जो भी कार्य करेंगे वह व्यर्थ नहीं जाएगा. किसी नई योजना पर कार्य आरंभ कर सकते हैं.
धन की स्थिति: धन लाभ के साथ-साथ धन हानि के भी योग बन रहे हैं. व्यर्थ के कामों में धन खर्च हो सकता है. ऑन लाइन लेनदेन में सावधानी बरतें. किसी मित्र की धन से मदद भी कर सकते हैं. निवेश के लिए भी यह अच्छा समय है. आज कोई ऐसा कार्य करेंगे जिससे भविष्य में धन की प्राप्ति होगी.
आज का उपाय: आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज के दिन भगवान शिव और गणेशजी की पूजा करके घर से निकलें. कार्य पूर्ण होंगे. किसी निर्धन व्यक्ति की मदद करें. इससे ग्रहों की अशुभता दूर होगी. आज दक्षिण दिशा आपके लिए शुभ है.
Aaj Ka Panchang 20 July 2020: आज सावन का सोमवार और सोमवती अमावस्या है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)