Kark rashifal 26 May 2024: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी वाणी पर नियंत्रण करके काम करें तथा पूरी मेहनत के साथ अपने कार्यों को पूरा करें.


आपके बड़े अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, वह आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपको अपने व्यापार से संबंधित कोई बड़ी डील प्राप्त हो सकती है, जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है और आपको थकावट भी महसूस हो सकती है.  


आप सुबह-सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं और कुंवारे जातकों के लिए आज शादी विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. आज आपके घर में कोई आयोजन हो सकता है, जिसमें आप अपने विशेष अतिथियों को निमंत्रित कर सकते हैं.


आज आप अपने परिवार के पारिवारिक विवाद को शांत रखें तो अच्छा रहेगा. अन्यथा बात बिगड़ सकती है. आज आप कुत्तों को भोजन करवाएं तो अच्छा रहेगा. 


साथ ही कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने में भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे.


आप किसी से कोई वादा करें, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है. आपके पिता जी को यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें


Leo Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024):सिंह राशि वालों को मिलेगा लक का साथ, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल