Kark Rashifal January 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी नववर्ष का पहला महीना होता है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि, नए साल 2024 का पहला महीना उनके जीवन में कौन-कौन सी खुशियां लेकर आने वाला है और किन चीजों से उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.


कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो ज्योतिष के अनुसार आपके लिए साल के पहले महीने जनवरी में तालमेल बिठाकर चलना ही बेहतर रहेगा. हालांकि कामकाज को लेकर थोड़ी परेशानी रह सकती है. आइये जानते हैं जनवरी 2024 के लिए कर्क राशि वालों का मासिक भविष्यफल (Cancer January Horoscope 2024)-




  • साल के पहले महीने में सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा. इस माह आपको न सिर्फ अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि घर परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलना बेहतर रहेगा.

  • माह की शुरुआत में अचानक से आप कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और सीनियर का मन मुताबिक सहयोग न मिल पाने पर मन थोड़ा व्यथित रहेगा. इस दौरान व्यवसाय में भी आपको कुछेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. हालांकि यह व्यवसाय का एक हिस्सा है और यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं बनी रहेगी और माह के मध्य तक चीजें आपकी आशा के अनुकूल होती नजर आएंगी.

  • माह के उत्तरार्ध में अप्रत्याशित रूप से बाजार में अटका धन आपको प्राप्त हो सकता है. इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत महसूस करेंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भविष्य में लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

  • प्रेम संबंध की दृष्टि से यह समय आपके अनुकूल रहने वाला है. जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा. लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.

  • दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रह सकता है. हालांकि आपको अपनी सेहत को भी सही बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या और खानपान का ख्याल रखने की जरूरत बनी रहेगी. 


ये भी पढ़ें: Cancer Yearly Horoscope 2024: कर्क राशि के लिए नया साल नए जीवन की शुरुआत लाएगा, जानिए साल 2024 का वार्षिक राशिफल









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.