Kark Rashifal July 2024: कर्क राशि वालों के लिए जुलाई (July2024) का महीना अच्छा रहेगा. व्यापारियों के लिए महीना अच्छा रहेगा और आपको धन कमाने के कई रास्ते मिलेंगे. हालांकि खर्चों में भी वृद्धि होगी. वहीं नौकरी पेशा वालों की आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.


कर्क राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Cancer July 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने के शुरुआत से 18 जुलाई तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप कुछ नए लोगों को अपने साथ मिलाने की कोशिश करेंगे. ज्वैलरी, फैशन, हैंडीक्राफ्ट, मोबाइल से जुड़े बिजनेसमैन के लिए समय फायदेमंद साबित होगा. 07 से 18 जुलाई तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आपके लिए अनुकूल रहेगा.


शनि की सातवीं दृष्टि धन भाव पर होने से बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस, रियल एस्टेट, लेंडर बिजनसमैन की आर्थिक स्थिति प्रबल रूप से अनुकूल रहने की संभावना है. आपके पास एक से अधिक माध्यमों से धन आने के योग बनेंगे. गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन को अच्छी सफलता के योग बनेंगे, बिजनेस में भी धन की वृद्धि होगी.


12 जुलाई से एकादश भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे बिजनेस में उन्नति के योग बनेंगे. इस दौरान आप बिजनेस विस्तार के बारे में सोच सकते हैं और आपका रुका हुआ धन भी वापस आ सकता है.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 11 जुलाई तक मंगल दशम भाव में रूचक योग बनाकर विराजित रहेंगे, जिससे महीने के शुरुआत में कर्मचारियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. 15 जुलाई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे. केतु की नौवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से कुछ ऐसे खर्च होंगे जो बहुत जरूरी होंगे और इन्हें खर्च करने से रोक नहीं पाएंगे.


इसलिए खर्चों की अधिकता के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है. फिर भी आपकी आमदनी में कमी नहीं होगी. 12 जुलाई से एकादश भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे शेयर ब्रोकर एम्प्लॉइड, फुटवियर एम्प्लॉइड अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अच्छा आर्थिक लाभ कमा पाएंगे और आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे. शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से करियर दृष्टि से आपको अच्छी सफलता मिलेगी.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): केतु की 5वीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक कलह क्लेश का प्रभाव भी आपके काम पर पड़ने की प्रबल संभावना बन रही है, इसलिए सावधानी रखें. 06 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक तौर पर कुछ परेशान रहने की संभावना है. गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो जुलाई आपके लिए पूरी तरह से रोमांस से भरा रहेगा.


07 से 18 जुलाई तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपके प्रेमी को किसी काम से दूर जाना पड़ सकता है. लेकिन इससे आपका प्यार बढ़ेगा ही कम नहीं होगा. विवाहितों के लिए भी जुलाई का महीना अनुकूल परिस्थितियां बनाएंगा.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से जुलाई आपको लिए कई मायने में अनुकूल रहेगा. बस आपको अपनी प्रतिभा पहचानें और चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए काम को गति देने की जरूरत है. 11 जुलाई तक मंगल दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे, जिससे खिलाड़ी, आर्टिस्ट और लनर्स के लिए बहुत कुछ है, बस आपको उसे पहचानना है. अनेक परिस्थितियां आपका साथ देंगी.


शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से B.Sc., BA, LLB, Travel & Tourism,पर्यावरण विज्ञान और होटल मैनेजमेंट के छात्रों को भाग्य का सहारा भी धीरे-धीरे ही सही पर मिलने लगेगा. आपको अपने कर्म को बढ़ाना होगा. इससे बहुत अधिक सफलता के योग बन सकते हैं.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे स्वास्थ्य को लेकर कुछ ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी. 12 जुलाई से मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ उतार-चढ़ाव दिखा रहा है. शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से मौसम परिवर्तन के कारण यात्रा की संभावना बन सकती है.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi 2024 Upay)


06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए ऊँ ऐं श्रीं शक्तयै नमः मंत्र का जाप करते हुए यथाविधि अनुष्ठान करें. घंटा प्रतीक है उस ब्रह्मनाद का, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरूवर को नारंगी वस्त्र अर्पित करते हुए पेड़े का भोग लगाएं.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- प्रातः शिवजी के चरणों में पीले पुष्प अर्पित करते हुए प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं और शिवाष्टक का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Vrishabh Rashifal July 2024: शनि वक्री होकर वृषभ वालों को कराएंगे खूब मेहनत, पढ़िए जुलाई मासिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.