Kark Sankranti 2021: कर्क संक्रांति एक खगोलीय घटना है. यह घटना तब होती है, जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करता है. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक़ साल 2021 में सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेगा और वह वहां एक महीना अर्थात 16 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और वहां उनका एक माह तक विराजमान रहना अर्थात कर्क संक्रांति का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-



कर्क संक्रांति का इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव



  1. वृषभ राशि:- कर्क संक्रांति के समय सूर्य, कर्क राशि के तीसरे भाव में होंगे. इस दौरान इस राशि के जातकों को सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी. कार्यक्षेत्र पर सभी कार्य पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करेंगे. इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा. इस राशि के छात्रों के लिए भी यह समय उत्तम है. पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में सक्सेस होंगे.

  2. मिथुन:- मिथुन राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का कर्क राशि में गोचर होना बहुत ही उत्तम साबित होगा. इस दौरान निवेश से लाभ मिलेगा. भाई-बहन से भी लाभ होगा. धन लाभ का प्रबल योग बन रहा है. आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए. लाभ होगा.

  3. कन्या राशि:- कन्या राशि वालों के लिए संक्रांति कल अच्छा लाभ दिलाने वाला है. इनके प्रभाव से आपको धन की कमी नहीं होगी. उच्च अधिकारियों का साथ और सहयोग मिलेगा. संबंध मधुर रहेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

  4. तुला राशि:- सूर्य का गोचर आपके दशम भाव में होगा. इससे आपके जीवन में खुशियां और तरक्की आयेगी. इस राशि के जो लोग या छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं या फिर नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उनके लिए यह समय शुभ है तथा जो जातक नौकरी कर रहें हैं उनके प्रमोशन के भी योग बन सकते हैं.

  5. मीन- मीन राशि के वे छात्र जो तैयारी कर रहें हैं उनके लिए यह समय बेहद शुभ है. इस राशि के जातकों को वाद-विवाद से बचना चाहिए. इन्हें आर्थिक समस्या आ सकती है. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है.