Diwali Upaye 2021: कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya) के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Puja) की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. ताकि सालभर मां की कृपा उनपर बनी रहे. उन्हें धन-धान्य की कमी न हो. लेकिन पूजा के साथ-साथ कई तरह के उपाय आदि भी किए जाते हैं, जिससे मां लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्न किया जा सके. दिवाली कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है. और अमावस्या के दिन कई तरह के उपाय (Kartik Amavasya Upaye) कर अपनी समस्याओं का समाधान निकाला जाता है. अगर आप भी रोग, दुख और किसी तरह की बाधा आदि से परेशान है तो दिवाली के दिन इन उपायों को अपनाने से इनसे छुटकारा मिल सकता है. 


अमावस्या के इन उपायों को करने से दूर होंगे दुख (Amavasya Upaye On Diwali 2021)


1. कार्तिक अमावस्या को बड़ी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन कुछ उपाय अपनाने से जीवन के दुख और बाधाओं को दूर किया जा सकता है. इस दिन गरीबों को भोजन खिलाएं और दक्षिणा जरूर दें. कहते हैं कि इस दिन ऐसा करने से अन्न और धन की कमी नहीं होगी. 


2. अगर किसी व्यक्ति को मानसिक या शारीरिक रोग है तो अमावस्या के दिन महामृत्युंजय जप जरूर करें. 


3. अगर कोई व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो अमावस्या के दिन भगवान विष्णु का नाम लेते हुए आटे की 108 छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और इसे मछलियों को खिलाने से फर्क दिखेगा. 


4. कहते हैं कि अमावस्या के दिन चीटियों को मीठा आटा खिलाने से पार्प कर्म मिटते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण होती है. 


5. अगर किसी जातक की कुडंली में काल सर्प दोष है तो अमावस्या के दिन स्नान के बाद चांदी के बने नाग-नागिनी को सफेद फूल के साथ बहते हुए जल में प्रवाहित करने से कालसर्प योग दूर होता है. 


6. दिवाली की शाम को घर के ईशान कोण में मौली के धागे से बत्ती बनाएं और उसे घी में डालकर दीप जलाएं. दीये में थोड़ी सी केसर या हल्दी मिलाने से घर की आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. 


7. नौकरी संकट में हो या फिर आप बेरोजगार हों, तो दिवाली के दिन एक नींबू को साफ कर मंदिर में रख दें. सुबह के समय नींबू का मंदिर में रखें और रात के समय उस बेरोजगार व्यक्ति के सर से 7 बार वार के 4 भागों में काट लें. इसके बाद चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक फेंक दें. 


8. अमावस्या के दिन गंगास्नान अवश्य करें. अगर गंगास्नान संभव न हो तो खुद पर गंगाजल अवश्य छिड़क लें. इस दिन दान का विशेष महत्व है. दिवाली के दिन हनुमान जी का पाठ अवश्य करें.


Diwali Pujan Muhurat 2021: घर, दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री में कल इस समय कर सकते हैं मां लक्ष्मी की पूजा, ये है पूजन का सही मुहूर्त


Choti Diwali Aarti And Mantra: आज छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के समय करें प्रार्थना मंत्र और पढ़ें ये आरती