Kartik Shivratri 2022: कार्तिक की मासिक शिवरात्रि कब ? जानें मुहूर्त और ये काम करने पर मिलेगी शिव संग विष्णु की कृपा
Kartik Masik Shivratri 2022: कार्तिक माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत 23 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. जानते हैं कार्तिक शिवरात्रि का मुहूर्त और महत्व.
Kartik Masik Shivratri 2022 Date and Time: हर माह की तरह कार्तिक की मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उत्तम फलदायी मानी गई है. मासिक शिवरात्रि का व्रत कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि यानी की 23 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. इस दिन धनतेरस का त्योहार भी मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर शंकर-पार्वती का मिलन हुआ था, इसलिए हर महीने शिवरात्रि में पर इनकी आराधना की जाती है. मान्यता है कि सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत लाभकारी होता है. आइए जानते हैं कार्तिक शिवरात्रि का मुहूर्त और महत्व.
कार्तिक मासिक चतुर्दशी 2022 मुहूर्त (Kartik Masik Shivratri 2022 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. चतुर्दशी तिथि का समापन अगले दिन 24 अक्टूबर 2022 को शाम 05 बजकर 27 मिनट पर होगा. मासिक शिवरात्रि व्रत में भोलेभंडारी की पूजा रात्रि में करने के विधान है, इसलिए ये व्रत 23 अक्टूबर को रखा जाएगा.
कार्तिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त - 23 अक्टूबर 2022, रात 11:46 - 24 अक्टूबर 2022, प्रात: 12:37
कार्तिक मासिक शिवरात्रि का महत्व (Kartik Masik Shivratri Importance)
- कार्तिक माह भगवान विष्णु और शिवरात्रि भोलनाथ को समर्पित है. ऐसे में इस माह शिव और विष्णु की भक्ति का अनुठा सम्नवय होता है.पुराणों के अनुसार शिव और विष्णु एक-दूसरे की अंतरात्मा माना गया है. इस दिन सुबह भगवान विष्णु को पीले फूल, केला और तुलसी दल अर्पित करें.
- शाम को तुलसी में घी का दीपक लगाएं औऱ् 11 बार इस मंत्र का जाप करें - आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
- फिर रात्रि के प्रहर में शिव शंभू संग माता पार्वती की आराधना करें. इस दिन भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने पर सुख, संपत्ति, वैभव, धन, कीर्ति में वृद्धि होती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और श्रीहरि की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन घर के मेनगेट पर करें ये 5 काम, कुबेर देव की बरसेगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.