एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर दिख सकता है चंद्र ग्रहण का असर, फिर भी उठा सकते हैं शुभ घड़ी का फायदा
इसबार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है लेकिन भारत में नहीं दिखेगा. लोगों का मानना है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
पूरे भारत में इसबार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी. ऐसा कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दिवाली का त्योहार मनाते हैं. इस दिन को 'देव दिवाली' पर कहा जाता है. इसबार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. हालांकि, उपछाया चंद्र ग्रहण होने की वजह से इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु नदियों में जाकर स्नान करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इन दोनों देवी-देवता की पूजा करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन कार्तिक मास की समाप्ति भी हो रही है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के तीन असुर भाइयों का वध कर दिया था, जिसके कारण यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर करें सत्यनारायण कथा का पाठ
कार्तिक पुरिमा के दिन विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लोगों का मानना है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन लोग खास तौर पर हवन-पूजन करते हैं. इस दिन दीपदान करने के भी परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हमें सत्यनारायण कथा का पाठ करना चाहिए. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है.
इस दिन भगवान को खीर और मिश्री का लगाएं भोग
इसबार कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान को खीर और मिश्री का भोग ज़रूर लगाना चाहिए. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.. इसके बाद भगवान सूर्य का स्मरण करते हुए उन्हें जल चढाएं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन 'ॐ नमः शिवाय मंत्र' का जाप करने से सुख-शांति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें :-
क्या आप जानते हैं लंकापति Ravan के परिवार को? मंदोदिरी ही नहीं बल्कि रावण की थीं दो और भी पत्नियां
Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम, सभी परेशानियां होंगी दूर, पूर्ण होंगी मनोकामनाएं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement