Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 यानी आज है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा एक विशेष महत्व रखती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन लक्ष्मी जी, चंद्रमा के विशेष मंत्रों का जाप करना फलदायी माना गया है.
समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्ति के लिए ये शुभ दिन माना जाता है. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख शांति आती है, और रोगों से मुक्ति मिलती है, कार्तिक पूर्णिमा पर दान-पूजा करने से जीवन में संतुलन और सकारात्मक बनी रहती हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
कार्तिक पूर्णिमा पर क्या हुआ था (Kartik Purnima History)
इस दिन गंगा स्नान करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का फल मिलता है. इस दिन दीप-दान और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति में वृद्धि होती है. कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के रूप में मत्स्य अवतार हुआ था, मत्स्य अवतार को भगवान विष्णु के दस अवतारों में पहला अवतार माना जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर दान (Kartik Purnima Daan)
कार्तिक पूर्णिमा पर अन्न, वस्त्र, दही, घी, शक्कर, चांदी, तिल आदि का दान करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य में बरकत आती है.
कार्तिक पूर्णिमा पर क्या करना चाहिए (Kartik Purnima Kya kare)
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद शुद्ध वस्त्र पहने और पूजा स्थल को स्वच्छ करें. फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें.
- सबसे पहले मां लक्ष्मी का स्नान कराएं, फिर उन्हें नए वस्त्र पहनाएं और सुंदर श्रृंगार करें, चंदन से तिलक लगाकर कलावा अर्पित करें. अपराजिता का फूल अर्पित करें. सत्यनारायण की कथा करें.
- इस दिन शाम के समय चंद्रमा के उदय होने पर चांदी या स्टीर के लोटे में जल भरकर उसमें दूध मिलाएं और अर्घ्य दें. इससे चंद्र दोष दूर होता है.
- कार्तिक पूर्णिमा पर गुरुद्वारों में विशेष पूजा-पाठ और लंगर का आयोजन किया जाता है.
Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही राशियों का करेंगे भाग्योदय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.