Kartik Purnima 2024 Live: कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली का शुभ मुहूर्त, जानें महत्वपूर्ण बातें
Kartik Purnima 2024 Highlights Live: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का विशेष महत्व है. देव दिपावली का पर्व भी इसी दिन मानाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा से जुड़ी सभी जानकारी यहां देखें.
LIVE

Background
देव दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त शुरु
कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली पूजन का मुहूर्त शुरु हो चुका है. पंचांग के अनुसार आज शाम 5 बजकर 10 मिनट से शाम 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. पंडित श्रीमाली के अनुसार देव दिवाली के शुभ मुहूर्त की अवधि 2 घंटे 37 मिनट तक रहेगी.
देवताओं के स्वागत को काशी नगरी तैयार
देव दिवाली के पूजन और दीए जलाने के लिए धार्मिक नगर काशी में तैयारी पूरी हो चुकी हैं. कुछ ही देर बाद पर्व की शुरुआत हो जाएगी. शुक्रवार की भोर से ही गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ घाटों पर देखी गई थी. आज गंगा स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया और मां गंगा की भव्य आरती में भाग लिया. काशी के घाटों पर लोगों की भीड़ अभी बनी हुई है.
आज धरती पर आएंगे देवतागण
देव दिवाली पर ऐसा कहा जाता है कि इस दिन देवता स्वर्ग लोक से उतर कर पृथ्वी लोक पर आते हैं और अपने भक्तों के कष्टों के दूर करते हैं, आज के दिन दिवाली की तरह घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी में इस दिन गंगा घाट के किनारे विशेष पूजा अर्चना होती है और दीप दान करते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा क्यों कहते हैं?
हिंदू धर्म में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. पौराणिक कथाओं के अनुसार आज के ही दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. ये राक्षस बहुत महाबलशाली था. सभी इसके आतंक से परेशान थे. भगवान शिव ने देवताओं को इस दानव के अत्यानचारों से मुक्ति दिलाई. इसके बाद से ही देवताओं ने खुश होकर भगवान शिव को त्रिपुरारी कहना आरंभ कर दिया.
आज कार्तिक पूर्णिमा पर क्या करने से भाग्य चमकता है?
आज कार्तिक पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से दस यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है. आज आपक अन्न, वस्त्र और धन आदि का दान कर सकते हैं. इस दिन गरीबों को अच्छा भोजन भी कराना चाहिए, इससे भी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

