Kartika Month 2021: सबुद्धि, लक्ष्मी और मोक्ष प्राप्ति का कार्तिक मास कब से होगा शुरू, जानें तुलसी पूजन का महत्व
Kartika Month 2021: कार्तिक माह कल यानी 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगा. इस माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है. कार्तिक मास भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए उत्तम होता है.
Kartika Month 2021: हिंदू धर्म में तो वैसे हर मास का अपना अलग –अलग महत्व होता है. परंतु कार्तिक मास (Kartik Month) के समान कोई दूसरा महीना नहीं. कार्तिक मास (Kartik Month Importance) की महिमा का वर्णन करते हुए पुराणों में कहा गया है कि जिस तरह से वेद के समान कोई शास्त्र, गंगा के समान कोई तीर्थ और सतयुग के समान कोई युग नहीं है. उसी तरह कार्तिक मास के समान कोई माह नहीं होता.
कार्तिक मास (Kartik Month) कब से होगा शुरू?
हिंदी पंचांग के अनुसार, कार्तिक का प्रारंभ कल यानी 21 अक्टूबर 2021 से हो रहा है. आज 20 आक्टूबर को शाम 8 बजकर 26 मिनट तक आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि है. इसके बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जायेगी. इस प्रकार कार्तिक मास 21 अक्टूबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2021 तक रहेगी.
कार्तिक मास का महत्व (Importance of Kartik Month)
कार्तिक मास (Kartik Month) भगवान विष्णु और देवी माता पार्वती को बेहद प्रिय है. इसलिए इनकी पूजा के लिए कार्तिक मास सबसे उत्तम मास माना जाता है. कार्तिक मास चातुर्मास का अंतिम माह है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं और पूरी सृष्टि पर आनंद और कृपा की वर्षा करते हैं. इस महीने में मां लक्ष्मी धरती का भ्रमण करती है और भक्तों को अपार धन देने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. कार्तिक मास को सबुद्धि, लक्ष्मी और मोक्ष प्राप्त कराने वाला महीना माना जाता है.
तुलसी पूजन का महत्व (Tulsi Pujan in Kartika Month 2021)
हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है. वैसे तो हिंदू धर्मावलम्बी तुलसी की पूजा प्रतिदिन करते हैं. तुलसी के पेड़ के पास दीपक जलाते हैं. परंतु कार्तिक मास में तुलसी पूजा विशेष फलदायी होती है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से यमदूतों के भय से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि पूरे कार्तिक मास में तुलसी को दीपदान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें:-