Karva Chauth 2020: आज है सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं.
आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है. करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का खास त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है. यह भी मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं.
पूजा का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार शाम 5 .34 बजे से शाम 6.52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त बना है. जबकि करवाचौथ उपासना का समय सुबह 6.35 बजे से 8.12 बजे तक रहेगा.
करवा चौथ पूजा की विधि करवा चौथ व्रत का प्रारंभ सूर्योदय से पहले ही हो जाता है. करवा चौथ के व्रत में सरगी ग्रहण करने की परंपरा है. सरगी करवा चौथ के व्रत में सुबह दी जाती है. करवा चौथ के व्रत में सारगी का विशेष महत्व बताया गया है. सुहागिन महिलाएं सास से मिली सरगी खाकर व्रत की शुरूआत करती हैं.
करवा चौथ के दिन सुहागिन स्त्रियों को हाथों में मेहंदी लगानी चाहिए और सोलह श्रृंगार करना चाहिए. पूजा के लिए एक मिट्टी की वेदी पर देवी-देवताओं की स्थापना की जाती है और चांद निकलने से पहले पूजा कर लेनी चाहिए. पूजा समाप्त करने से पहले करवा चौथ की कथा भी सुननी चाहिए. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से पानी पीने के बाद ही करवा चौथ का व्रत खोलना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Dhanteras 2020 : धनतेरस पर खूब करें शॉपिंग, लेकिन भूलकर भी न खरीदें ये चीज़ें
क्यों सिंदूर से रंगी होती है हनुमान जी की प्रतिमा, इसीलिए बजरंगबली को प्रिय है सिंदूर