Karva Chauth 2019: आज देश भर में महिलाएं अपने सुहाग के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. धर्मसिंधु, निर्णयसिंधु, वृतराज में करवाचौथ के व्रत का वर्णन है. कोई भी हठयोग करने पर प्रभु सुनते हैं. परिणाम दो तरीके से मिलते हैं.एक परिणाम हमारे भाग्य में लिखा हुआ है. करवाचौथ का उपवास बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं. हिन्दू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है. मान्यता है कि अगर सुहागिन इस दिन स्त्रियां उपवास रखें तो उनके पति की उम्र लंबी होती है और उनका गृहस्थ जीवन सुखी रहता है.


करवाचौथ के व्रत को कैसे बनाएं सफल?


-कोई भी अन्न का दान करें.


-कंबल, लोहे के सामान का भी दान कर सकते हैं.


-जरूरतमंद विधवा महिला को दान देना लाभकारी होगा.


-व्रत के अगले दिन भी दान दे सकते हैं.


-पति के हाथ में रक्षा सूत्र बांधें.


-पति समस्या से गुजर रहे हैं तो रक्षा सूत्र जरूर बांधें.


करवाचौथ पर पूजा का सही समय


सुबह 06:23 बजे से व्रत का मुहूर्त शुरू हो चुका है. शाम 07:16 बजे तक व्रत चलेगा. पूजा का समय शाम 05:50 बजे से 07:05 बजे के बीच है. 08:16 के करीब चंद्र उदय होगा. उगते हुए चंद्रमा को देखने के बाद अर्घ्य दें. अर्घ्य के बाद शिव परिवार की पूजा करें. पूजा के बाद व्रत खोलें. व्रत खोलने के वक्त जीवनसाथी मौजूद रहें. आज दान ना कर पाएं तो कल जरूर करें.