सुहाग, साजन और सेहत: करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत की कामना करता है पूर्ण
Karwa Chauth 2021 India: करवा चौथ का व्रत अति महत्वपूर्ण माना गया है. करवा चौथ का व्रत वर्ष 2021 में कब है? आइए जानते हैं.
Karwa Chauth 2021 India: करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों को समर्पित है. करवा चौथ का व्रत दांपत्य जीवन में खुशियां भरने वाला व्रत है. सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन बिना अन्न और जल के करवा चौथ के कठिन व्रत को पूर्ण करती हैं. इस व्रत का संबंध महिलाओं की सेहत से भी है. व्रत सेहत को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. करवा चौथ का संबंध सुहाग, साजन और सेहत से भी माना गया है. यही कारण है कि करवा चौथ के व्रत का स्त्रियां वर्षभर इंतजार करती हैं.
चौथ का व्रत कितनी तारीख को है?
पंचांग के अनुसार वर्ष 2021 में करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021, रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को है. चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की भी पूजा का विधान है. इस दिन गणेश आरती और गणेश मंत्र का जाप करना शुभ माना गया है.
करवा चौथ की कथा
एक पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को करवा चौथ के व्रत के महत्व के बारे में बताया था. इसके बाद द्रौपदी ने करवा चौथ का व्रत विधि पूर्वक पूर्ण किया था. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से सुहागिन स्त्रियों का सुहाग सुरक्षित रहता है. इसके साथ दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
करवा चौथ की थाली
करवा चौथ की थाली को महत्वपूर्ण माना गया है. इस थाली को विशेष ढंग से तैयार किया जाता है. करवा चौथ की थाली पंच मेवा, घर के बने पकवान, सुहाग का सामान आदि सजाया जाता है. इस वर्ष करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय पंचांग के अनुसार रात्रि 08 बजकर 07 मिनट है.
करवा चौथ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 24 अक्टूबर, 2021 को 03:01 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - 25 अक्टूबर, 2021 को 05:43 ए एम बजे
यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग
Lunar Eclipse 2021: कब है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? जानें समय और तिथि
Dream: सपने में गाय का दिखना किन बातों का है संकेत? जानें इस सपने का सही अर्थ
Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों को कभी न भूल, जानें चाणक्य नीति