Karwa Chauth 2021 Puja Samagri: पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए रखा जाने वाला व्रत करवा चौथ इसी सप्ताह यानी 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को है. अखंड सौभाग्य के लिए विवाहित महिलाएं और सुयोग्य, सुंदर और मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ व्रत कठिन व्रतों में से एक है. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाकर यह व्रत रखा जाता है. इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. शाम को चाँद दर्शन के बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत समाप्त किया जाता है. यदि करवा चौथ का व्रत इस साल आप पहली बार रखने जा रहीं हैं तो इन पूजन सामग्रियों को अभी से एकत्रित कर लें ताकि पूजा के समय कोई समस्या न हो. आइये जाने पूजन सामग्री लिस्ट:-


करवा चौथ व्रत पूजा सामग्री


करवा चौथ व्रत में सबसे अधिक जरूरी ढक्कन सहित मिट्टी का टोंटीदार करवा, गंगाजल, पानी के लिए एक लोटा, रूई, अगरबत्ती, दीपक, छलनी की जरुरत होती है. इसके साथ ही रोली, अक्षत, चीनी, हल्दी, फूल, चंदन, कुमकुम, देसी घी, चावल, मिठाई, गाय का कच्चा दूध, दही, शहद, चीनी का बूरा, पीली मिट्टी, चंद्रमा को जल अर्पित करने के लिए छलनी, लकड़ी के आसन आदि सामग्रियों की भी आवश्यकता पड़ती है.


सुहाग की सामग्री में मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, बिछुआ, चुनरी आदि की भी जरूरत पड़ती है. इसे बाजार से खरीदना होता है. इसलिए समय रहते इतने भी खरीद के एकत्रित कर लें. करवा चौथ व्रत पूजा में 8 पूरियों की अठावरी, हलुआ आदि भी लगता है. दक्षिणा देने के लिए कुछ रुपये भी पूजन थाली में जरूर रखें.


यह भी पढ़ें:-