Karwa Chauth 2021: चन्द्रोदय व्यापिनी मुहूर्त कब? इसी में करवा चौथ व्रत रखने से मिलता है अखंड सौभाग्य का फल
Karwa Chauth 2021 Vrat Date: अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जाने वाला व्रत करवा चौथ 24 अक्टूबर को है. करवा चौथ व्रत चन्द्रोदयव्यापिनी मुहूर्त में रखा जाता है. आइये जानें कब है यह शुभ मुहूर्त.
Karwa Chauth 2021 Vrat Date: करवा चौथ का व्रत हर साल हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. कैलेंडर के अनुसार इस साल यह व्रत 24 अक्टूबर को रखा जायेगा. सुहागिन महिलायें इस व्रत को पति की लंबी आयु और उनके सुखमय जीवन के लिए रखती हैं. यह व्रत निर्जला व निराहार रखा जाता है. व्रत में व्रती महिलाएं पूरे दिन बिना अन्न- जल ग्रहण किये हुए व्रत रखकर शाम को माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करती है. उसके बाद चंद्रमा का छलनी के अंदर से दर्शन करती हैं. तत्पश्चात पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत का समापन करती हैं.
करवा चौथ व्रत 2021 चन्द्रोदयव्यापिनी मुहूर्त में जायेगा रखा
करवा चौथ व्रत कार्तिक कृष्ण की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर 2021, दिन रविवार को प्रात: 03:01 पर हो रहा है. यह चतुर्थी तिथि 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को प्रात: काल 05 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, चूंकि चतुर्थी तिथि में चन्द्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 24 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है, ऐसे में करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को ही रखा जाएगा.
चंद्रोदय का समय: पंचांग के अनुसार, 24 अक्टूबर को चंद्रमा का उदय रात को 08 बजकर 07 मिनट पर होगा. व्रती महिलायें इस समय चंद्रमा का दर्शन कर व्रत का समापन कर सकती है.