Karwa Chauth 2021: 24 अक्टूबर को देशभर में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी. करवाचौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना और सुख समृद्धि के लिए रखती हैं. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन सूर्योदय से पहले महिलाएं सरगी खाती हैं और सूर्योदय के बाद से चंद्रोदय तक पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम के समय करवाचौथ कथा पढ़ती हैं और पूजा की जाती है. रात के समय चंद्रोदय से पहले गणेश जी, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. चांद के दर्शन के बाद उसे अर्घ्य दिया जाता है और पूजा करके पति के हाथों से महिलाएं जल ग्रहण करती हैं. 


ये व्रत नियमों को लेकर काफी कठिन माना जाता है. पांच साल बाद इस बार फिर करवाचौथ पर शुभ योग बन रहा है. करवाचौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र में पूजन होगा. साथ ही रविवार होने की वजह से सूर्य देवता का आशीर्वाद भी व्रती महिलाओं को मिलेगा. कहते हैं कि करवाचौथ का व्रत बहुत ही सावधानी और नियम के साथ किया जाता है. आइए जानते हैं व्रत के दिन किन बातों का खास ख्याल रखें और भूलकर भी ये काम न करें. 


भूलकर भी न करें ये काम


1. कहते हैं कि व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही होती है. इसलिए भूलकर भी इस दिन देर तक न सोएं. 


2. पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. हो सके तो इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें. क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक है और पति-पत्नी के इस प्रेम के प्रतीक व्रत में लाल रंग आपसी प्रेम को और बढ़ाएगा. 


3. इस पवित्र दिन न तो खुद सोएं और न ही किसी सोए हुए व्यक्ति को जगाएं. मान्यता है कि करवाचौथ के दिन किसी भी सोते हुए व्यक्ति को नींद से जगाना अशुभ माना जाता है. 


4. करवाचौथ पर सास द्वारा दी गई सरगी शुभ मानी जाती है. व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहू को कुछ मिठाइयां, कपड़े और ऋंगार का समान देती है. इस दिन सूर्योदय से पहले ही सरगी का भोजन करें और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी आयु के लिए कामना करें. 


5. इस दिन व्रत करने वाली महिलाओं को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. महिलाओं को इस दिन घर में किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए. साथ ही, पति के साथ भी प्रेम के साथ रहना चाहिए. 


6. शास्त्रों में कहा गया है कि करवाचौथ व्रत के दिन पति-पत्नी को आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि झगड़ा करने पर आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा. 


7. कहते हैं कि इस दिन सफेद चीजों का दान भूलकर भी न करें. सफेद कपड़े, सफेद मिठाई, दूध, चावल, दही आदि को भूलकर भी किसी को न दें. 


Karwa Chauth 2021: करवाचौथ के दिन राशि के अनुसार चुनें रंग, पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर सरगी और करवा का क्या है महत्व? जानें करवा चौथ की थाली को सजाने की विधि