Karwa Chauth 2021: आज से कार्तिक मास (Kartik Month) की शुरुआत हो चुकी है. कार्तिक मास का पहला व्रत करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat 2021) पड़ेगा. 24 अक्टूबर, 2021 रविवार के दिन देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इस दिन सूर्योदय के बाद से महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. शास्त्रों में इस व्रत को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन महिलाएं 16 ऋंगार करती हैं, सजती-सवरती हैं और. रात को चंद्रोदय के बाद (Karwa Chauth Moonrise Time) चांद का पूजन करके उसे अर्घ्य देती हैं और फिर पति के हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत पारण करती हैं. 


इस दिन पति भी अपना प्रेम भाव दर्शाते हैं और पत्नी को करवा चौथ पर कोई गिफ्ट आदि दिलाते हैं. ऐसे में महिलाएं भी पहले से ही शॉपिंग की लिस्ट तैयार कर लेती हैं. अगर करवा चौथ पर आप भी चूड़ियां खरीदने की सोच रही हैं तो इस तरह की चूड़ी करवा चौथ के दिन न पहनें. आइए जानते हैं. 


करवा चौथ पर न पहनें इस तरह की चूड़ी


1. करवा चौथ के खास मौके पर महिलाएं ध्यान रखें कि इस दिन किसी दूसरी महिला की चूड़ी बिल्कुल न पहनें. इससे आपका बसा-बसाया घर बर्बाद हो सकता है. कहते हैं कि अगर गलती से भी ऐसा करती हैं, तो ये अशुभ माना जाता है और व्रत कभी भी सफल नहीं होता. इस दिन जो भी चूड़ियां पहनें वे आपकी खुद की ही हों. 


2. कहते हैं कि इस दिन सुहागिन महिलाएं भूल कर भी हाथों को खाली न रखें. हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनी हों. खाली हाथ रहना सबसे बड़ा दोष माना जाता है. 


3. सुहागिनों के इतने बड़े पर्व के दिन ये याद रखें कि इस दिन सफेद रंग की चूड़ियां बिल्कुल न पहनें. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से पति के लिए अशुभ होता है. 


4. इस शुभ दिन हाथों में चूड़ियां पहनते समय इस बात का ध्यान भी रखें कि हाथों में सिंगल चूड़ी न पहनें. बल्कि चूड़ियां जोड़े से पहनें. एक या तीन चूड़ी कभी नहीं पहनें. साथ ही इस बात को ध्यान में रखें कि चूड़ी चटकी हुई न हो. 


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के लिए शॉपिंग लिस्ट में शामिल करें ये चीजें, लेकिन इन चीजों को खरीदने से करें परहेज, देखें लिस्ट


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन इन 8 कार्यों को करने से बचें, जानें चंद्रोदय का समय और पूजा मुहूर्त