Karwa Chauth 2021: पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के दिन करें इन आरती और मंत्रों का जाप, मन्नत होंगी पूरी
Karwa Chauth 2021 Aarti: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth 2021 Aarti: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Kartik Month Chaturthi) के दिन करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखा जाता है. इन दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु की कामना करते हुनिर्जए ला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं. इस दिन करवा माता की पूजा-अर्चना की जाती है. करवा चौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Vrat) पढ़ी-सुनी जाती है और बाद में आरती करते हैं. करवा चौथ का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है. इस दिन पूरा दिन अन्न और जल का त्याग करके रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता है. और सबसे पहले पति के हाथों से ही जल ग्रहण किया जाता है. कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
करवा चौथ के मंत्र (Karwa Chauth Mantra)
करवा चौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्रमा का पूजन किया जाता है। इसके साथ पति की दीर्ध आयु के लिए इन मंत्रों का जाप देना चाहिए।
श्रीगणेश का मंत्र - ॐ गणेशाय नमः
शिव का मंत्र - ॐ नमः शिवाय
पार्वतीजी का मंत्र - ॐ शिवायै नमः
स्वामी कार्तिकेय का मंत्र - ॐ षण्मुखाय नमः
चंद्रमा का पूजन मंत्र - ॐ सोमाय नमः
'मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।'
'नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।'
करवा चौथ की आरती (Karwa Chauth Aarti)
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।