Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर कथा के बिना अधूरा रह जाएगा व्रत, इस दिन जरूर पढ़े ये व्रत कथा
Karwa Chauth 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन 16 ऋंगार करके पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं.
![Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर कथा के बिना अधूरा रह जाएगा व्रत, इस दिन जरूर पढ़े ये व्रत कथा karwa chauth 2021 know vrat katha of karwa chauth moon time 2021 Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर कथा के बिना अधूरा रह जाएगा व्रत, इस दिन जरूर पढ़े ये व्रत कथा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/78fecf5093e9e06798b0aae1f340dc43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karwa Chauth 2021: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Kartik Month Chaturthi) तिथि को करवाचौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन 16 ऋंगार करके पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. हिंदू धर्म में करवाचौथ का व्रत बहुत खास है. इस दिन सूर्योदय के बाद से महिलाएं पति की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. दिनभर भूखी-प्यासी रह कर शाम के समय कथा पढ़ती-सुनती हैं और रात के समय गणेश जी, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इसके बाद चंद्रोदय (Moon Rise) के बाद चांद के दर्शन करके पूजन करती हैं और चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों से जल ग्रहण करती हैं. इस बार करवाचौथ 24 अक्टूबर, रविवार (Karwa Chauth 24 October) के दिन मनाई जाएगी. ऐसे में मान्यता है कि करवाचौथ के दिन कथा (Karwa chauth Katha) पढ़ने-सुनना शुभ फलदायी होता है. साथ ही, पूजन के लिए पहले से ही अपने थाली तैयार कर लें. आइए जानते हैं व्रत कथा और पूजन सामग्री के बारे में.
करवाचौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Katha)
पौराणिक कथा के अनुसार, इंद्रप्रस्थपुर में एक ब्राह्मण रहता था, उसके साथ पुत्र और एक वीरावती नाम की पुत्री थी. इकलौती पुत्री होने के कारण वे सभी की लाडली थी. ब्राह्मण ने अपनी बेटी का विवाह एक ब्राह्मण युवक से कर दिया था. शादी के बाद वीरावती पहली करवाचौथ पर मायके आई हुई थी. उसने पति की लंबी उम्र के लिए मायके में ही व्रत रख लिया. वीरावती भूख-प्यास बर्दाश्त नहीं कर सकी और मूर्छित होकर गिर गई. भाइयों से बहन की ऐसी हालत देखी नहीं गई.
बहन की हालत देख भाइयों ने उसका व्रत खुलवाने की सोची. उन्होंने एक दीपक जलाकर पेड़ के पीछे छलनी में रख दिया. और बहन को बोला की चांद निकल आया है. वीरावती ने छत पर जाकर चंद्र दर्शन किए और पूजा पाठ करने के बाद नीचे आकर खाना खाने बैठ गई. वीरावती के भोजन शुरू करते ही पहले कौर में बाल आया, दूसरे में छींक आ गई और तीसरे कौर में उसे अपने ससुराल से निमंत्रण आ गया. ससुराल का निमंत्रण पाते ही वीरावती भागी-भागी वहां पहुंची. वहां जाते ही उसने देखा कि उसका पति मृत है. पति को इस हालत में देख वो व्याकुल होकर रोने लगी.
वीरावती की ऐसी हालत देखर इंद्र देवता की पत्नी देवी इंद्राणी उसे सांत्वना देने वहां पहुंच गई और उसे उसकी भूल का आहसास दिलाया. इतना ही नहीं. उन्होंने वीरवती को करवाचौथ के साथ-साथ पूरे साल आने वाली चौथ के व्रत रखने की सलाह दी. वीरवती ने ऐसा ही किया और व्रत के पुण्य से उसकी पति को फिर से जीवनदान मिल गया.
Karwa Chauth 2021: करवाचौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलता व्रत का फल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)