Karwa Chauth 2021 Moonrise Timings Live: देश के कई हिस्सों में दिखा चंद्रमा, खराब मौसम की वजह से दिल्ली में नहीं हुआ चांद का दीदार

Karwa Chauth 2021 Moonrise Timing Live Updates: आज पूरे देश में करवा चौथ मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है.

abp news Last Updated: 24 Oct 2021 10:40 PM
भुवनेश्वर में दिखा चांद

ओडिशा: भुवनेश्वर में महिलाओं ने चंद्रमा देखकर तोड़ा अपना उपवास.


 





मुंबई में दिखा चांद

महाराष्ट्र: मुंबई में चांद दिखने के बाद महिलाओं ने करवाचौथ मनाया.


 





टीवी एक्ट्रेस माही विज ने दी करवा चौथ की शुभकामनाएं

माही विज ने दी करवा चौथ की शुभकामनाएं. माही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- Let the shade of red, the shade of love shine #HappyKarwaChauth



लखनऊ में करवा चौथ का चांद नजर आ गया है.

लखनऊ में करवा चौथ का चांद निकल आया है. 



देश के अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय

दिल्ली में चांद निकलने का समय - शाम 08 बजकर 08 मिनट
नोएडा में चांद निकलने का समय - शाम 08 बजकर 07 मिनट
आगरा में चांद निकलने का समय-  शाम 08 बजकर 07 मिनट
अलीगढ़ में चांद निकलने का समय - शाम 08 बजकर 06 मिनट  
मेरठ में चांद निकलने का समय- शाम 08 बजकर 05 मिनट
बेंगलुरु में चांद निकलने का समय - शाम 08 बजकर 39 मिनट
गोरखपुर में चांद निकलने का समय- शाम 07 बजकर 47 मिनट
मथुरा में चांद निकलने का समय-  शाम 08 बजकर 08 मिनट  
सहारनपुर -  शाम 08 बजकर 03 मिनट
मुंबई में चांद निकलने का समय-  शाम 08 बजकर 47 मिनट
पटना में चांद निकलने का समय - शाम 07 बजकर 42 मिनट
देहरादून में चांद निकलने का समय-  शाम 8 बजे 
जयपुर में चांद निकलने का समय- शाम 08 बजकर 17 मिनट

शिल्पा शेट्टी ने दी करवा चौथ की बधाई

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और व्रत रखने वाली महिलाओं को भी शुभकामनाएं.. आप और आपके अपने को हमेशा स्वास्थ्य, सुरक्षा और संपन्नता का आशीर्वाद मिले."



रुबीना दिलैक ने पति के साथ मनाया करवा चौथ

बिग बॉस 14 की विनर और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया करवा चौथ. 




मौसम की वजह से चंद्रमा के नहीं हो रहे दर्शन तो ऐसे तोड़े व्रत- दूसरा उपाय

पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के मुताबिक़ खराब मौसम के कारण चंद्रमा के दर्शन नहीं करने पर करवा चौथ के व्रत को तोड़ने का दूसरा उपाय यह है कि आपके घर में जो भगवान शिव की प्रतिमा हैं तो उनके मस्तक पर जो चंद्र विद्यमान है उसके दर्शन करके करवाचौथ का व्रत तोड़ा जा सकता है.  

मौसम की वजह से चंद्रमा के नहीं हो रहे दर्शन तो ऐसे तोड़े व्रत-पहला उपाय

जिन स्थानों पर मौसम ठीक नहीं है, पानी बरस रहा है, वहां कैसे दर्शन होंगे यह एक प्रश्न खड़ा हो गया है. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी के मुताबिक़ ऐसे में उन रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया जा सकता है जो दूसरे शहर में रहते हैं उनसे वीडियो कॉल करके चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. चंद्रमा तो निकला हुआ है लेकिन उसके बीच में कुछ आ गया है. इसके लिए आप  वीडियो कॉल के जरिए चंद्रमा के डिजिटल दर्शन कर सकते हैं. 

यामी गौतम का करवाचौथ लुक हुआ वायरल

अभिनेत्री यामी गौतम का शादी के बाद यह पहला करवाचौथ है. यामी ने लाल बनारसी साड़ी में तैयार होकर अपनी सुर्ख तस्वीरें और करवाचौथ लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.



अनिल कपूर के घर पूजा करने पहुंची शाहिद कपूर की पत्नी मीरा

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) करवाचौथ की पूजा करने के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पहुंचीं.



राहुल वैद्य और दिशा परमार ने सेलिब्रेट किया करवा चौथ

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी सेलिब्रेट किया करवा चौथ. दोनों ने इसी साल 16 जुलाई को शादी की थी. 



दिल्ली में घने बादलों की वजह से चांद दिखने में हो सकती है दिक्कत

दिल्ली में मौसम बदला. कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश. आसमान में घने बादलों की वजह से चांद दिखने में दिक्कत हो सकती है.

बॉलीवुड में करवा चौथ

मुंबई: अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन, फिल्म निर्माता कृषिका लुल्ला और अन्य अभिनेता अनिल कपूर के आवास पर करवाचौथ समारोह के लिए जाते हुए.


 





करवा चौथ के दिन बन रहा है यह विशेष योग 

इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश भगवना की भी विशेष रूप से पूजा की जाती है. कहा जा रहा है कि इस बार 24 अक्टूबर करवाचौथ के दिन रात 11 बजकर 35 मिनट तक वरीयान योग रहेगा. ये योग मंगलदायक कार्यों में सफलता प्रदान करता है. वहीं, देर रात 1 बजकर 2 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा.

करवा चौथ 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त

उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार है. इसलिए करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर को रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि आरंभ- 24 अक्टूबर 2021 रविवार को सुबह 03:01 मिनट से चतुर्थी तिथि का समापन- 25 अक्टूबर 2021 सोमवार को सुबह 05: 43 मिनट पर होगा.

बैकग्राउंड

Karwa Chauth 2021 Moonrise Timing Live Updates: हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिनों के लिए यह व्रत बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खाती हैं और इसके बाद दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम के समय 16 ऋंगार करती हैं और करवा चौथ माता की पूजा करती है. चंद्रमा निकलने के बाद दर्शन करके चांद को अर्घ्य देती है.  तत्पश्चात करवा चौथ का पारण करती हैं. इसके बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोलती हैं. 


करवा चौथ व्रत में इन नियमों का करें पालन: करवा चौथ व्रत में व्रती महिलाओं को इन विशेष नियमों का पालन जरुर करना चाहिए.



  • करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण करने के बाद शुरू करना चाहिए.

  • चांद दर्शन के बाद ही करवा चौथ व्रत का पारण करना चाहिए.

  • सुहागिन महिलाएं चांद के दर्शन के बाद उन्हें अर्घ्य देती हैं.

  • व्रती महिलाएं छलनी में दीपक रख कर चंद्रमा की पूजा करती है.

  • व्रती महिलाओं को छलनी से ही पति को भी देखने का विधान है.

  • बाद में व्रती महिलाएं पति के हाथों से पानी पीकर निर्जला व्रत खोलें.

  • पूजन के समय व्रत रखने वाली महिलाओं को पूर्व दिशा की और मुख करके बैठना चाहिए.

  • शाम के समय चंद्र उदय से एक घंटा पहले पूरे शिव परिवार की पूजा करने का विधान है.  


यह भी पढ़ें:-


 



 



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.