Karwa chauth 2022 Mistakes: अखंड सौभाग्यवती और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए सुहागिनें हर साल कार्तिक माह में करवा चौथ का व्रत करती है. ये निर्जला व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक चलता है.


पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ के लिए विवाहित महिलाए ये व्रत पूरे विधि विधान के साथ रखती हैं इसलिए इस दिन कुछ ऐसे कार्य है जो सुहागिनों को नहीं करना चाहिए, वरना व्रत व्यर्थ चला जाता है. शास्त्रों में करवा चौथ के दिन कुछ कार्य करने की मनाही है इससे व्रत का प्रभाव कम हो जाता है और महिलाओं को पूर्ण फल नहीं मिलता. आइए जानते हैं करवा चौथ पर क्या न करें.


करवा चौथ कब है ?


13 अक्टूबर 2022 करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस साल करवा चौथ की पूजा का समय शाम 06 बजकर 01 मिनट से रात 07 बजकर 15 मिट तक है. वहीं चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 19 मिनट पर.


करवा चौथ के दिन सुहागिनें क्या न करें:


देर तक न सोएं


करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सरगी खाना चाहिए. व्रती करवा चौथ में देर तक न सोएं साथ ही दिन के समय भी सोना नहीं चाहिए. व्रत का दिन भजन कीर्तन करने और शंकर-पार्वती के स्मरण में व्यतीत करें. इस व्रत में सरगी का विशेष महत्व है. देर तक सोने से सरगी खाने का समय निकल सकता है.


सुहाग की वस्तु


करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है. ध्यार रहे कि इस दिन सुहाग की कोई वस्तु पहनते समय टूट जाए तो उसे कूड़दान में न फेंके. इन्हें बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी से उधार लेकर मांग में सिंदूर न लगाएं. न ही अपना सिंदूर और श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को दें.


सफेद चीजों का दान वर्जित


करवा चौथ सुहाग का पर्व है. इस व्रत में सुहाग से जुड़ी वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन सफेद रंग की चीजों (दूध, दही, चावल, सफेद मिठाई, वस्त्र) का दान करने की भूल न करें.


सिलाई-कढ़ाई


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रती को इस दिन किभी भी धारदार चीजों का इस्तेमालन नहीं करना चाहिए. इस दिन सिलाई-कढ़ाई जिसमें कैंची का उपयोग होता है वह गलती से भी न करें. ऐसा करना अपशगुन माना जाता है.


विवाद न करें


करवा चौथ व्रत का फल तभी मिलता है जब व्रती का पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति में हो. इस दिन किसी को अपशब्द न कहें, विवाद से दूरी बनाएं. खासकर पति से वाद-विवाद न करें. ये बात पति पर भी लागू होती है.


Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पहली बार रख रही हैं व्रत, तो नोट कर लें सरगी से लेकर व्रत खोलने तक की जानकारी


Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.