Karwa Chauth 2022 Moon Time in Bihar, Bengal, Chhatisgarh: करवा चौथ का चांद निकलने में अब कुछ ही देर बाकी है. इस दिन शाम को महिलाएं दुल्हन की तरह सज-धज कर पति की दीर्धायु के लिए पूजा करती हैं और कथा का श्रवण किया जाता है. सुहागिनों के लिए यह त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना गया है इसलिए पूजा के लिए पूर्ण सामग्री एक जगह इक्ट्‌ठा कर लें ताकि शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर कोई परेशानी न आए. आइए जानते हैं बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के शहरों में चांद निकलने का सही समय


बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के शहरों में चंद्रोदय समय



  • पटना - 07 बजकर 44

  • गया - 07 बजकर 46

  • कोलकाता - 07 बजकर 37

  • सिलिगुड़ी - 07 बजकर 28

  • रांची - 07 बजकर 48

  • जमशेदपुर - 07 बजकर 45

  • धनबाद - 07 बजकर 42

  • रायपुर - 08 बजकर 07

  • भिलाई - 08 बजकर 08

  • बिलासपुर - 08 बजकर 03


कैसे करें करवा चौथ पूजा की तैयारी ?


करवा की पूजा सामग्री के लिए टोटीवाला करवा, करवा चौथ कथा की पुस्तक, कांस की सींक, कलश, सुहाग का सामान,बाती (रूई)लकड़ी का आसन, दही, देसी घी, छलनी, दक्षिणा के पैसे, हलुआ,  पान,कच्चा दूध, दही,  फूल, चंदन, शक्कर का बूरा, दीपक, अगरबत्ती,  मौली, अक्षत,  हल्दी, चावल, मिठाई, रोली, देसी घी, शहद, कपूर, गेहूं, बाती (रूई)लकड़ी का आसन, छलनी, दक्षिणा के पैसे, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी


करवा चौथ पूजा में न करें ऐसी गलती


सुहागिन महिलाएं पूजा में काले और सफेद रंग के कपड़े बिलकुल न पहनें. पूजा के समय गणपति और शिव को गलती से भी तुलसी अर्पित न करें. पूजा के समय व्रती का मुख दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए, यह दिशा यमराज की मानी गई है. सुहागिनें दूसरी महिला से सिंदूर उधार लेकर न लगाएं ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता. कथा और चंद्रमा की पूजा किए बिना व्रत का पारण न करें, इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है.


Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इन 3 राशियों पर बरसेगी करवा माता की कृपा, धन-व्यापार में होगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.