Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद का इंतजार, जानें ऱाजस्थान के शहरों में चंद्रोदय कब होगा
Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Rajasthan: आज करवा चौथ की पूजा का शाम को 06 बजकर 01 मिनट से रात 07 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. जानते हैं राजस्थान के शहरों में कब निकलेगा चांद.
Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time in Rajasthan: आज करवा चौथ की पूजा का शाम को 06 बजकर 01 मिनट से रात 07 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. सुहागिनों को करीब 1 घंटा 14 मिनट मिलेंगे पूजा के लिए. इस दिन व्रती दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं इसलिए पूरे विधिविधान के साथ शिव परिवार और करवा माता की पूजा करनी चाहिए. देवी करवा ने जिस तरह मगरमच्छ से अपने सुहाग की रक्षा की थी, करवा के पति व्रता धर्म को देखकर ही यमराज ने उसके पति को जीवनदान दे दिया था. उसी प्रकार करवा माता हर सुहागिनों के सुहाग की रक्षा करे, इसी कामना के साथ व्रत पूर्ण करें. करवा मां की पूजा के बाद चंद्रमा की पूजा जरूर करें. आइए जानते हैं राजस्थान के शहरों में कब निकलेगा चांद.
करवा चौथ 2022 राजस्थान के शहरों में चंद्रोदय समय
- जयपुर - रात 08 बजकर 19
- जोधपुर - रात 08 बजकर 32
- उदयपुर - रात 08 बजकर 33
- जैसलमेर - रात 08 बजकर 39
- कोटा - रात 08 बजकर 23
- बीकानेर - रात 08 बजकर 27
- अलवर - रात 08 बजकर 14
- अजमेर - रात 08 बजकर 25
- सीकर - रात 08 बजकर 20
- चित्तोड़गढ़ - रात 08 बजकर 28
करवा चौथ पूजा में करवा का महत्व
करवा चौथ व्रत में गणेश जी के साथ करवा माता की पूजा की जाती है. इस व्रत का संबंध करवा देवी की कथा से है इसलिए इसका नाम करवा चौथ पड़ा. यह व्रत करवा के बिना पूर्ण नहीं माना जाता है. करवा मिट्टी का पात्र होता है जिसमें टोटी लगी होती है. कई जगह तांबे का करवा उपयोग में लिया जाता है. मान्यताओं के अनुसार करवा को देवी का प्रतीक माना जाता है इसलिए पूजा में इसका महत्व बढ़ जाता है.
पूजा में कितने करवा उपयोग करें.
करवा चौथ की पूजा में दो करवा रखे जाते हैं. एक में करवे में अनाज, दक्षिणा, पूजा की सुपारी डालें और इसपर रक्षासूत्र बांधकर पूजा की चौकी पर रखें. दूसरे करवा में जल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. इसी करवे से स्त्रियां व्रत का पारण करती हैं.
Karwa Chauth 2022 Live: करवा चौथ पर जानें आज का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, चांद निकलने का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.