Karwa Chauth 2022 Moon Time in Uttar Pradesh: करवा चौथ पर आज सुहागिनों अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है. विवाहित महिलाएं आज शाम करवा माता की पूजा कर दांपत्य जीवन में खुशहाली की कामना करेंगी. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता लाता है. इस साल तो यह त्योहार बहुत ही शुभ संयोग में मनाया जाएगा. जानकारों के अनुसार इस बार रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की पूजा करने से सुहागिनों को सौभाग्य की प्राप्ति होगी. करवा चौथ पर व्रती को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइए जानते हैं उत्तरप्रदेश के शहरों में कब निकलेगा चांद.


करवा चौथ 2022 यूपी के शहरों में चंद्रोदय समय



  • लखनऊ - रात 07 बजकर 58

  • वाराणसी - रात 07 बजकर 53

  • आगरा - रात 08 बजकर 09

  • मेरठ - रात 08 बजकर 07

  • इलाहबाद - रात 07 बजकर 58

  • कानपुर - रात 08 बजकर 01

  • गोरखपुर - रात 07 बजकर 48

  • मथुरा - रात 08 बजकर 10

  • अयोध्या - रात 07 बजकर 53

  • नोएडा - रात 08 बजकर 09


करवा चौथ पर कैसे करें पूजन


करवा चौथ पर शाम को शुभ मुहूर्त में सबसे पहले कलश की पूजा करें. कलश को गणेश जी का प्रतीक माना जाता है. महादेव और माता पार्वती को रोली, अक्षत, चंदन अर्पित करें और उनके पसंदीदा फूल, फल, मिठाई चढ़ाएं. पूजा में दो करवे लें एक में अनाज, सिक्का, सुपारी डालकर चौकी पर रखें. चौकी पर स्थापित करवा माता की पूजा करें और फिर चांद निकलने पर दूसरे करवे में दूध-जल डालकर अर्घ्य दें. चंद्र देव को जल चढ़ाते वक्त 'सौम्यरूप महाभाग मंत्रराज द्विजोत्तम, मम पूर्वकृतं पापं औषधीश क्षमस्व मे।’ ये मंत्र बोलें. करवा चौथ व्रत में चांद की पूजा के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.


Karwa chauth 2022: करवा चौथ पर इन शक्तिशाली मंत्रों और आरती से करें करवा माता को प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.