Karwa Chauth 2022 Moon: करवा चौथ पर बारिश में न दिखे चांद, तो जानें कैसे खोलें व्रत
Karwa Chauth 2022: चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत खोला जाता है लेकिन इस साल कई राज्यों में बारिश की वजह से इस दिन चांद निकलने को लेकर संशय बना हुआ है.
![Karwa Chauth 2022 Moon: करवा चौथ पर बारिश में न दिखे चांद, तो जानें कैसे खोलें व्रत Karwa Chauth 2022 Moonrise Time Tomorrow Moon not Showing Then How to Break fast Karwa Chauth Vrat Parana Karwa Chauth 2022 Moon: करवा चौथ पर बारिश में न दिखे चांद, तो जानें कैसे खोलें व्रत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/c8388b06fcecd349efd5e2715a0481b11665489390730499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karwa Chauth 2022: सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाने वाला करवा चौथ का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्योदय के साथ ही ये व्रत शुरू हो जाता है, जो संध्या काल में चंद्रमा की पूजा के बाद ही खत्म होता है. शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा और लंबी आयु के लिए दिनभर निराहर और निर्जल रहती हैं.
करवा चौथ 2022 चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2022 Chandrodaya Timing)
करवा चौथ पर व्रती को शाम को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार करवा चौथ का चांद रात 8.19 मिनट पर निकलेगा. चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत खोला जाता है लेकिन इस साल कई राज्यों में बारिश की वजह से इस दिन चांद निकलने को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसी स्थिति में व्रती परेशान न हों, कुछ विशेष उपाय कर चंद्रमा की पूजा की जा सकती है और व्रत का पारण कर सकते हैं.
करवा चौथ पर न दिखे चांद तो करें ये 3 उपाय
- करवा चौथ पर इस बार कई जगह बारिश या बादल छाए रहने के आसार नजर आ रहे हैं ऐसे में सुहागिनें शुभ मुहूर्त में करवा माता, गणेश जी और शंकर-पार्वती की पूजा करें और फिर भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित चंद्रमा के दर्शन कर विधिवत चांद की पूजा करें. देवी-देवताओं से भूल चूक की माफी मांगे और फिर पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण कर सकती हैं.
- करवा चौथ पर चांद न दिखाई देने पर आप चंद्रमा की आकृति के दर्शन कर भी व्रत का पारण कर सकती हैं. इसके लिए चांद निकलने की दिशा में मुंह करके पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर चावल से चंद्रमा की आकृति बनाएं. अब ओम चतुर्थ चंद्राय नम: मंत्र का जाप करते हुए चंद्रमा आह्वान करें और फिर पूजा कर पानी पी सकती है.
- जानकारों के अनुसार अगर किसी कारण से चंद्रमा दिखाई न दे तो डिजिटल तरीके से चंद्र दर्शन कर सकेत हैं. इसके लिए आप उन लोगों से वीडियो कॉल पर संपर्क कर सकते हैं जिस शहर में चंद्रोदय हो चुका हो. चांद के दर्शन कर, क्षमा याचना करें और फिर विधिअनुसार व्रत खोलें.
Karwa Chauth 2022 Shopping: करवा चौथ के दिन घर ले आएं ये 4 चीजें, खुशियों से भर जाएगा वैवाहिक जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)