Karwa Chauth 2022 Samagri: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टबर 2022 को रखा जाएगा. सुहागिन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत अधिक महत्व रखता है. सुखी वैवाहिक जीवन, पति की दीर्धायु और सौभाग्य के लिए विवाहित महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ व्रत में महादेव, माता पार्वती, गौरी पुत्र गणेश और चंद्रमा की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए तभी व्रत का पूर्ण फल मिलता है. पूजा में कोई अवरोध न आए इसलिए महिलाएं आज ही करवा चौथ की पूरी सामग्री इक्ठ्‌ठा कर लें. आइए जानते हैं इस पूजा में किन चीजों का होना जरूरी है.


करवा चौथ सामग्री (Karwa Chauth Puja samagri)



  • टोटीवाला करवा और ढक्कन - करवा चौथ का व्रत में करवा के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. करवा को गणपति का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं करवे में लगी टोटी गणेश जी की सूंड मानी जाती है. करवा में जल भरकर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने से मंगल कामनाएं पूर्ण होती है.

  • करवा चौथ कथा की पुस्तक और तस्वीर - करवा चौथ का व्रत कथा के बाद ही पूरा माना जाता है. पूजा में चौथ माता, करवा माता और गणेश जी की कथा पढ़ी जाती है. करवा माता की पूजा के लिए उनकी फोटो लें आएं

  • कांस की सींक - कांस की सींक को करवे की टोटी में डाला जाता है. मान्यता है कि यह सींक शक्ति का प्रदर्शन करती है.

  • कलश - सनातन धर्म में पूजा में कलश का होना अनिवार्य होता है, क्योंकि इसमें ग्रह, नक्षत्र, 33 करोड़ देवी-देवता और पवित्र तीर्थों का वास माना जाता है. इनकी उपासना के बाद ही शुभ कार्य शुरू किया जाता है.

  • 16 श्रृंगार का सामान - चूड़ी, साड़ी,  मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछिया आदि

  • पूजा की थाली - पान, फूल, चंदन, मौली, अक्षत,  हल्दी, चावल, मिठाई, रोली, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर का बूरा, दीपक, अगरबत्ती, कपूर, गेहूं, बाती (रूई)लकड़ी का आसन, छलनी, दक्षिणा के पैसे, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी


Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त


Karwa Chauth 2022 Katha: करवा चौथ की पूजा में जरूर पढ़ें ये कथा, नहीं तो अधूरा रह जाएगा व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.