Karwa Chauth 2022 Sargi: 13 अक्टूबर 2022 को शादीशुदा महिलाओं का महत्वपूर्ण त्योहार करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत में सरगी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस व्रत की शुरुआत ही सरगी से होती है. सरगी में सास या जेठानी अपनी बहू को कुछ विशेष चीजें देकर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देती है. सरगी का सेवन शुभ मुहूर्त में ही कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं सरगी खाने का मुहूर्त, सरगी की थाल में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए और इसका महत्व.


करवा चौथ 2022 सरगी खाने का मुहूर्त (Karwa Chauth 2022 Sargi)


करवा चौथ के दिन सरगी सूर्योदय से पूर्व ही खा लेनी चाहिए. आमतौर पर महिलाएं सरगी का सेवन 4-5 बजे के बीच कर लेती हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सरगी ग्रहण करना बहुत शुभ रहता है.


करवा चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 4.46 से  सुबह 5.36 बजे तक सरगी का सेवन करना अच्छा रहेगा.


करवा चौथ पर क्यों जरूरी है सरगी का सेवन (Karwa chauth Sargi Importance)



  • करवा चौथ की सरगी में सास अपनी बहू को सुहाग का सामान यानी की 16 श्रृंगार, फल, मिठाई, ड्रायफ्रूट्स देकर आपना आशीष देती हैं.

  • सरगी का संबंध शुद्धता से है. इसमें व्रती खुद को सात्विक और पवित्र कर करवा चौथ का व्रत रखती है. सास न हो तो जेठानी या बहन भी सरगी की रस्म निभा सकती हैं.

  • करवा चौथ पर महिलाए निराहर और निर्जल व्रत करती हैं इसलिए व्रत से पहले सरगी का सेवन किया जाता है ताकि महिलाओं के व्रत में कोई अवरोध न आए साथ ही उनकी सेहत को नुकसान न पहुंचे.


सरगी लेने की विधि और नियम (Karwa chauth Sargi Vidhi and Niyam)



  • नियमों के अनुसार सरगी का सेवन ब्रह्म मुहूर्त में कर लेना चाहिए. इसके लिए व्रती स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ कपड़े पहनें.

  • शिव परिवार के समक्ष घी का दीपक लगाएं, उनका स्मरण करें. अब सास को प्रणाम कर आशीर्वाद लें. फिर घर में मौजूद सभी बड़ों को भी नमन करें.

  • अब सास जो सरगी दें उसे ग्रहण करें. सरगी में सात्विक भोजन ही किया जाता है. भूलकर भी तेल-मसाले वाली चीजें न खाएं.


Karwa Chauth 2022 Samagri: करवा चौथ की पूजा में करवा माता को जरूर चढ़ाएं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री


Karwa Chauth 2022 Katha: करवा चौथ की पूजा में जरूर पढ़ें ये कथा, नहीं तो अधूरा रह जाएगा व्रत