Karwa Chauth Udyapan 2022: करवा चौथ व्रत में कब-कैसे करें उद्यापन, जानें सामग्री और विधि
Karwa Chauth 2022: 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ का उद्यापन उसी दिन किया जाता है. जानते हैं करवा चौथ उद्यापन की सामग्री और विधि.
Karwa Chauth 2022 Udhyapan: हिंदू धर्म में करवा चौथ साल की सबसे बड़ी चतुर्थी और महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. इस साल का करवा चौथ का त्योहार बेहद शुभ संयोग में मनाया जाएगा. 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ पर रोहिणी और कृतिका नक्षत्र के साथ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे. इन संयोग में सुहागिनों को पूजा और उद्यापन का शुभ फल प्राप्त होगा. करवा चौथ के दिन चंद्रोदय समय 08:09 PM
करवा चौथ का व्रत वैसे एक बार शुरू करने के बाद पति के जीवित रहने तक किया जाता है लेकिन किसी कारणवश अगर यह व्रत न कर पाएं तो इसका उद्यापन कर देना चाहिए. करवा चौथ का उद्यापन करवा चौथ वाले दिन ही किया जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ उद्यापन की सामग्री और विधि.
करवा चौथ उद्यापन सामग्री (Karwa Chauth Udhyapan Samagri)
- नारियल, रोली, अक्षत
- थाली, सिक्का, सुपारी
- सुहाग का सामान - कुमकुम, सिंदूर, मेहंदी, बिछिया, वस्त्र, महावर, चूड़ी, हल्दी, बिंदी, कंधा, काजल, शीशा आदि
करवा चौथ उद्यापन विधि (Karwa Chauth Udhyapan Vidhi)
- करवा चौथ पर उद्यापन करने के लिए 13 सुहागिनों को सुपारी देकर भोजन के लिए आमंत्रित करें. 13 स्त्रियां वहीं हों जो करवा चौथ का व्रत करती हैं.
- करवा चौथ वाले दिन प्रात: काल स्नान कर साफ या नई साड़ी पहनें. सरगी का सेवन कर व्रत का संकल्प लें और दिनभर निर्जला व्रत रखें.
- करवा चौथ के उद्यापन में हलवा और पूड़ी का भोजन जरूर बनाया जाता है. इसके अलावा सामर्थ्यअनुसार पकवान बना सकते हैं. ध्यान रहे इसमें लहसून-प्याज न हो
- संध्या काल में शुभ मुहूर्त में व्रती और सभी 13 सुहागिन महिलाएं एक साथ पूजा करें. कथा सुनें. चंद्रमा को अर्घ्य दें और पानी पीकर व्रत का पारण करें.
- अब एक थाली में 4-4 पूड़ी पर हलवा रखकर 13 जगह रखें. थाली पर रोली से टीका कर अक्षत लगाएं. थाली को गणेश जी को चढ़ाएं
- 13 महिलाओं को भोजन से पहले इस हलवा पूड़ी का प्रसाद खिलाएं. अब सबसे पहले भोजन की थाली सास परोसें. इसके साथ उन्हें सुहाग का सामान भेंट करें. अगर सास सुहागिन नहीं है तो घर की दूसरी वृद्धि महिला को ये थाली और सामान भेंट कर उनका आशीर्वाद लें.
- आमंत्रित सभी 13 महिलाओं को भोजन कराएं और उन्हें टीका कर एक थाली या प्लेट में सुहाग की सामग्री, कुछ रुपये रखकर भेंट करें.
- देवर या जेठ के एक लड़के को साक्षी बनाकर उसे भी भोजन करवाएं और उसे नारियल और रुपये भेंट दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सरगी की थाल में जरूर होना चाहिए 5 चीजें, जानें मुहूर्त और नियम