Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत करती हैं. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. करवा चौथ का दिन शादीशुदा जोड़ों को लिए बहुत स्पेशल होता है. इस दिन रात को चंद्र दर्शन ने समय पति-पत्नी दोनों के साथ होते हैं और साथ मिलकर इस पूजा में शामिल होते हैं. लेकिन कई बार पति के शहर में ना होने से या विदेश नें होने से महिलाएं इस पर्व को किस तरह से मनाएं जानते हैं.


पति के शहर में ना होने से महिलाएं इस खास करवा चौथ के पर्व को कैसे मनाएं. कैसे करें करवा चौथ पर अपने व्रत का पारण आइये जानते हैं. कई बार काम के सिलसिले में पति के शहर में ना होने की वजह से शादीशुदा महिलाएं अपने पति का दीदार नहीं कर पाती और जीवनसाथी से दूर होने की वजह से इस स्पेशल पर्व को सेलिब्रेट नहीं कर पाते, इस खास त्योहार को और खास बनाने के लिए सुहागिन महिलाओं को सुबह सवेरे उठ कर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सबसे पहले सरगी खानी चाहिए, सरगी खाने का सही समय सुबह सूर्योदय से पहले यानि 4- 5 बजे के बीच है.




इस खास मौके पर अगर आपके पति शहर के बाहर हैं या विदेश में हैं तो आप किसी भी तरह की कमी ना छोड़ें, करवाचौथ पर पूरे विधि-विधान के साथ मनाएं. करवाचौथ के दिन पूरे साज-श्रृंगार करें.16 श्रृंगार का इस दिन विशेष महत्व है. इस दिन पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस व्रत को पूरे श्रद्धा भाव के साथ रखें.





इस दिन शाम के समय आप अन्य महिलाओं के साथ पूजा करें, पूरे विधि के साथ करवाचौथ की कथा करें. इसके बाद चंद्र उदय के समय अपने पति आप वीडियो कॉल कर सकते है, आप वाट्सऐप (Whatsapp) पर काल कर अपने पति के लाइव दर्शन कर सकती है. इस मौके पर ऐपल यूजर्स (Apple Users) अपने पति को फेसटाइम (FaceTime) कर सकते हैं. करवाचौथ के मौके पर आप पूरे परिवार को एक साथ गूगल मीट (Google Meet) एक साथ बुलाकर मिल सकते हैं और लाइव चंद्र दर्शन कर सकते हैं.





आप भी डिजीटल तरह से करवा चौथ (Digital Karwa Chauth) का व्रत रख अपने जीवन साथी के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस पर्व को और खास बनाने के लिए आपको दूरी का अंदाजा नहीं होगा और आप एक दूसरे के साथ पर्व और अच्छे से मना पाएंगे.


23-29 अक्टूबर 2023 पंचांग: दशहरा से शरद पूर्णिमा तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.