Karwa Chauth 2023: शादी के बाद पहली बार रख रही हैं करवाचौथ का व्रत को रखें इन बातों का ख्याल
Karwachauth 2023: इस साल करवाचौथ का व्रत 1 नंवबर, 2023 के दिन रखा जाएगा. अगर ये आपका पहला करवाचौथ का व्रत है तो इन बातों का रखें, इस दिन विशेष ख्याल.
Karwachauth 2023: साल 2023 में करवाचौथ का व्रत 1 नंवबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और रात में चांद दिखने के बाद अपने व्रत को खोलती हैं. इस व्रत का बहुत महत्व हैं. लेकिन अगर आप नवविवाहिता है और आपकी नई-नई शादी हुई है और ये शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ का व्रत को इन बातों को जान लें और ध्यान में जरुर रखें.
जरुर करें 16 श्रृंगार ( 16 Sringaar)
शादी के बाद अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि 16 श्रृंगार करके ही इस दिन रहें. ये दिन महिलाओं के लिए सुहाग का दिन हैं, सुहाग श्रृंगार का गहरा संबंध है.
मेंहदी लगाएं (Menhandi Lagaye)
इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने श्रृंगार में मेंहदी जरुर लगाती है. मेंहदी लगाना बेहद जरुर होता है. इस दिन हर शादीशुदा महिला के हाथ पर मेंहदी होती है.
सरगी (Sargi)
करवाचौथ पर सरगी का बहुत महत्व होता है. इस दिन किसी भी किमत पर सरगी खाना नहीं भूलना चाहिए. अगर आप करवाचौथ का व्रत पहली बार रख रही हैं तो इस दिन ध्यान में रखें कि सुबह जल्दी उठ कर सरगी जरुर खाए, सरगी में 7 चीजें खाने का विधान हैं.
लाल रंग का महत्व (Laal Rang Ka Mahatav)
अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस दिन आपको ध्यान में रखा चाहिए की लाल या लाल का रंग गुलाबी रंग ही पहने. इस रंग को पहनना शुभ माना गया है.
ना पहले इस रंग के कपड़े (Na Pehne Iss Rang Ke Kapde)
अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि काला, नीले, भूरे या सफेद रंग के कपड़े बिलकुल भू ना पहने. इस रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है.
व्रत पारण नियम (Vrat Paran Niyam
करवाचौख में व्रत पारण चांद को अर्घ्य देकर ही करना चाहिए. व्रत के बाद आप सात्विक भोजन कर सकते हैं. इस दिन व्रत के बाद मांस का सेवन ना करें. केवल शुद्ध खाना ही खांए.
आशीर्वाद जरुर लें (Bado Ka Aashirwad)
अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सुबह अपने बड़ों का आशीर्वाद जरुर लें, साथ ही शाम को करवाचौथ की पूजा के बाद भी बड़ों का आशीर्वाद जरुर लेना चाहिए.
ऐसी मान्याता है अगर आप करवाचौथ के दिन विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत रखती हैं तो आप अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
Karwa Chauth 2023 Puja Thali: करवा चौथ की पूजा थाली में क्या-क्या रखें, जानें सामग्री की पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.