Karwa Chauth 2023 Puja Time Live: आज करवा चौथ, जानें अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय और पूजा का शुभ मुहूर्त
Karwa Chauth 2023 Puja Muhurat Today Live: आज करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत करती हैं. जानें पूजा से जुड़ी सारी जानकारी.
LIVE
Background
Karwa Chauth 2023 Puja Live: देश भर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. यह व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है. इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखी बनता है. कुछ जगहों पर अच्छे वर की कामना से अविवाहिता स्त्रियों भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं. यह पर्व पूरे उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा की पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ पर सुहाग से जुड़े समान जैसे कि सोलह शृंगार के सामान आदि का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
करवा चौथ में खाई जाती है सरगी
करवा चौथ का त्यौहार सरगी के साथ शुरू होता है. यह करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले किया जाने वाला भोजन होता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए उनकी सास सरगी बनाती हैं. शाम को सभी महिलाएं श्रृंगार करके एकत्रित होती हैं और फेरी की रस्म करती हैं. इस रस्म में महिलाएं एक घेरा बनाकर बैठती हैं और पूजा की थाली एक दूसरे को देकर पूरे घेरे में घुमाती हैं. इस रस्म के दौरान करवा चौथ की कथा गाई जाती है. भारत के अन्य प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस दिन गौर माता की पूजा की जाती है.
करवा चौथ पर बन रहा है महासंयोग
इस बार करवा चौथ पर एक महासंयोग बनने जा रहा है.आज तुला में मंगल और बुध के एक साथ विराजमान होने की वजह से बुध आदित्य योग बन रहा है. इसके अलावा आज शिव योग, परिघ योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. यह योग बहुत शुभ माना जाता है और इस योग में किए गए सारे कार्य सफल होते हैं. आज के दिन मृगशिरा नक्षत्र भी रहेगा जिसकी की वजह से यह दिन बहुत खास बन गया है. इन शुभ योग में की गई पूजा-अर्चना बहुत फलदायी साबित होती है.
करवा चौथ के दिन करें ये काम
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और उनकी सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. कुछ जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी मनवांछित वर पाने के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की आराधना करने के बाद करवा चौथ की कथा सुनी जाती है. माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से सुहाग की रक्षा होती है और सौभाग्य का वरदान मिलता है.
Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: कहीं चाँद ने लिया सब्र का इम्तिहान तो कहीं दिखाई झलक
लखनऊ में सबसे पहले 8.05 बजे चांद दिखाई दे गया और दस मिनट बाद ही दिल्ली-एनसीआर में भी चंद्रमा दिखाई दे गया है. कुछ जगह अभी भी चांद का इंतज़ार जारी है.
Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: लखनऊ में सबसे पहले निकला चांद
लखनऊ में सबसे पहले 8.05 बजे चांद दिखाई दिया है. दस मिनट में कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी चंद्रमा दिखाई देगा.
Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: कुछ देर बाद निकलेगा करवा चौथ का चांद
करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार है. जब आपके घर की छत पर चांद का दीदार हो तो उस समय करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को यह काम जरूर करना चाहिए. चांद के दर्शन देने पर सबसे पहले चंद्रमा को प्रणाम करें, फिर चंदन, अक्षत, फूल, रोली समेत सभी पूजा की सामग्री को चढ़ाएं और अंत में अर्ध्य देंकर चंद्रदेव का आशीर्वाद लें. चांद की पूजा के बाद पति को तिलक लगाकर पैर छुएं.
Karwa Chauth 2023 Paran Vidhi: इस विधि से करें करवाचौथ व्रत का पारण
करवा चौथ की पूजा करने के बाद चांद को अर्घ्य जरूर देना चाहिए, उसके बाद अपने पति के हाथों से ही पानी पीकर व्रत तोड़ें. जो महिलाएं अपने पति से दूर हैं, वो अपने पति की तस्वीर देखकर भी पारण कर सकती हैं. व्रत के बाद करवा चौथ की पूजा में चढ़ाई गईं हलवा-पूड़ी, मिष्ठान का ही सेवन करें.
Karwa Chauth 2023: इस बार का करवाचौथ व्रत है खास, बने शुभ योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार के करवा चौथ के दिन अद्भुत संयोग का निर्माण भी हुआ, जिसमें शिवयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कार्य या पूजा शुभ फल प्रदान करती है. साथ ही इस दिन वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाएगी.