Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सरगी की थाली में क्या-क्या होता है, आप भी नोटकर लें
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.करवाचौथ के व्रत में सरगी का खास महत्व होता है. आइये जानते हैं सरगी में क्या होता है.
![Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सरगी की थाली में क्या-क्या होता है, आप भी नोटकर लें Karwa Chauth 2023 Sargi Thali What is there the mother in law give to her daughter in law in sargi time Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सरगी की थाली में क्या-क्या होता है, आप भी नोटकर लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/35ae9f2a8f10721588de4bede9cd14f71698403714887660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास होता है. हर सुहागिन इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं सुबह सवेरे सरगी खाकर रात चांद निकलने तक व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. करवा चौथ के व्रत में अकसर नाम आता है सरगी का, आखिर क्या होती है करवा चौथ व्रत की सरगी.
करवा चौथ के व्रत में सास अपनी बहू को सरगी देती है. जिसे सुबह के समय खाया जाता है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन पड़ता है. साल 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर 2023, बुधवार के दिन पड़ रहा है. सरगी हमेशा सूर्योदय से पहले खाकर महिलाएं अपना व्रत शुरु करती है. ये सरगी सास अपनी बहू को देती है. आइये जानते हैं आखिर सरगी की थाली में क्या होता है.
सरगी की थाली में क्या होता है? ( Sargi Ki Thali Mei Kya Hota Hai?)
सरगी एक तरीका का शगुन होता है जो सास अपनी बहू को देती है. सरगी की थाली में मेवे, श्रृंगार का सामान, फल, मिठाई होता है. यह सभी चीजें सास के द्वारा अपनी बहू को दी जाती है. बहू करवा चौथ के दिन सुबह सवेरे सूर्यदय से पहले इन चीजों का सेवन करती है और सामान से श्रृंगार करती है. इसके बाद रात के समय चांद देख कर व्रत का पारण किया जाता है.
मेवे (Dry Fruits)- सरगी में मेवे यानि ड्राईफ्रूट्स का होना बहुत जरुरी माना जाता है, किसी भी प्रकार के ड्राईफ्रूट्स आप रख सकते हैं. काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, किश्मिश आदि.
श्रृंगार का सामान (Sringar Ka Saman)- सरमी में सास अपनी बहु को श्रृंगार का सामान देती हैं. जैसे चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी आदि
फल (Fruits)- फल का सरगी में होना बहुत जरुरी माना जाता है. क्योंकि व्रत में फल आपको शक्ति प्रदान करते हैं. इसीलिए ऐसे फल जिसे आपको पूरे दिन एनर्जी मिले उन्हें सरगी में रखना चाहिए और खाने चाहिए.
मिठाई (Mithai)- मिठाई का होना हर व्रत और त्योहार में खास होता है. इसीलिए या तो हर के बने मिष्ठान या बाहार से लाकर भी आप सरगी की थाली में रख सकते हैं.
लेकिन अगर सास ना हो को बहू घर की किसी बड़ी महिला, यानि जेठानी या बहन सरगी दे सकती हैं. सरगी करवा चौथ के व्रत में जरुरी मानी जाती है. इसके बिना व्रत अधूरा माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2023: घर-घर विराजे बप्पा, जानें डेढ़, तीसरे, पांचवें दिन गणपति विर्जसन का मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)